Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

पृथ्वीराज चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको prithviraj chauhan ka janam kab aur kahan hua tha इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप यह जानना चाहते हैं कि पृथ्वीराज चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था तो आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें दोस्तों अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि पृथ्वीराज तृतीय जिसे आमतौर पर पृथ्वीराज चौहान कह कर बुलाया जाता था चौहान वंश के राजा थे 

prithviraj chauhan ka janam kab aur kahan hua tha

इन्होंने उत्तर-पश्चिमी भारत में पारम्परिक चौहान क्षेत्र सपादलक्ष पर शासन किया था । इन्होंने  राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से पर भी अपना नियन्त्रण किया था । उनकी राजधानी अजयमेरु में स्थित थी अब तो आप समझ गयें होगें कि पृथ्वी राज चौहान कौन था आइये अब जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान का जन्म और मृत्यु कब हुई



Prithviraj Chauhan Ka Janam Kab Aur Kahan Hua Tha


पृथ्वीराज चौहान का जन्म 1166 में हुआ था और इनके पिता का नाम राजा सोमेश्वर था और इनके माता का नाम रानी कर्पूरादेवी था अब बहुत सारे लोगों का सवाल यह भी रहता है कि पृथ्वीराज चौहान का जन्म कहाँ हुआ था तो मै आपको बता दूँ कि इसका जन्म गुजरात में हुआ था पृथ्वीराज चौहान के एक छोटे भाई है हरिराज इनका भी जन्म गुजरात में ही हुआ था 


पृथ्वीराज चौहान के पिता सोमेश्वर की मृत्यु 1177 में हुई थी। उस समय पृथ्वीराज चौहान महज 11 वर्षों के थे पृथ्वीराज उस समय नाबालिग होने के कारण ये अपने माता कर्पूरादेवी के साथ राजगद्दी पर विराजमान हुआ था पृथ्वीराज चौहान का जन्म कहां हुआ था ये तो आप जान ही गयें आइये अब जानते हैं कि पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कैसे हुई थी 



पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कब हुई 



पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु 1192 में हुआ था गौरी से युद्ध होने के बाद पृथ्वीराज चौहान को बंदी बनाकर उनके राज्य लेकर गया और वहाँ पर पृथ्वीराज चौहान की आंखों को लोहे के गर्म सरियो से जलाया गया था जिसकी वजह से पृथ्वीराज अपनी आँखों की रौशनी खो बैठे एक बात आपको और बता दूँ कि जब पृथ्वीराज चौहान से उनकी मृत्यु का आखिरी इच्छा पुछा गया तो इन्होंने भरी सभा मे अपने मित्र चंदबरदाई के शब्दो पर शब्दभेदी बाण का उपयोग करने की इच्छा प्रकट किया था इनके मित्र द्वारा बोले गए दोहे का प्रयोग करते हुये इन्होंने भरी सभा में गौरी की हत्या कर दिया इसके बाद ये दोनों दुर्गति से बचने के लिए अपने जीवन लीला समाप्त कर लिया था 


Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि prithviraj chauhan ka janam kab aur kahan hua tha मै उम्मीद करता हूँ कि आपको पृथ्वीराज चौहान का जन्म कब और कहाँ हुआ था यह जानकारी पसंद आया होगा पृथ्वीराज चौहान के बारे में यह एक छोटी सी जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास किये है आपने इस पोस्ट में यह भी जानें कि पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु कैसे हुई अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 



इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close