Airtel Internet Balance Check कैसे करे? दोस्तों क्या आप भी Airtel सिम का उपयोग करते हैं अगर हाँ तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको All USSD CODES देने वाले है जिनसे आप अपने एयरटेल सिम का Balance और Internet Data की जांच कर सकते हो इसके अलावा आप इन कोड की मदद से Loan भी ले सकते हैं
दोस्तों कभी कभी हमलोगों को SIM Balance Check करने की जरूरत पड़ती है दोस्तों यह जरूरत हमें खास कर तब पडती है जब हमको अपने मोबाइल में रिचार्ज करवाना होता है उस समय हमें Balance Check करने की जरूरत पड़ती है लेकिन समस्या यह होती है कि हमें कोई भी Airtel USSD CODES मालूम नहीं रहता है जिसके कारण हम लोग नहीं तो एयरटेल का नेट पैक चेक कर सकते हैं और नाही Balance तो घबराइये नहीं आज हम आपको Airtel All USSD CODES List देने वाले है जिसकी मदद से आप Airtel net balance check 2020 कर सकते हो इसी पोस्ट में आपको Airtel net Balance Check Number 2021 भी मिल जाऐगा इसके अलावा आपको Airtel Customer Care Number भी मिलने वाला है इस पोस्ट में
Airtel Internet Balance Check कैसे करे?
दोस्तों अगर आप एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें की जानकारी चाहते हैं तो आपको बता दूँ नीचे हमने आपको बहुत सारे USSD Codes दिऐ है इस कोड की मदद से आप अपना Internet Balance Check कर सकते हैं आइये इन कोड का इस्तेमाल कैसे करें इसके बारे में जानकारी देता हूँ सबसे पहले आप अपने मोबाइल के डायल पैड ओपन करें अब आपको *121*8# ये नम्बर डायल करना है अब आपको Internet Balance की जानकारी मिल जाऐगा
Check Airtel Balance USSD Codes List
दोस्तों नीचे हम Airtel Balance USSD Codes का लिस्ट दिऐ है आप जरूर के हिसाब से इनमें से कोई भी कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
Airtel Internet Balance Check USSD Code की लिस्ट
दोस्तों नीचे हम आपको ऐयरटेल सिम की डाटा चेक करने के लिए USSD Code की लिस्ट दिऐ है ये सभी वही कोड है जो हमने आपको ऊपर की लिस्ट में दिऐ थे उसी को हमने अलग करके एक अलग लिस्ट बना दिया जिससे आपको ढुढने में कोई परेशानी ना हो
Airtel Internet Balance Check
दोस्तों आप लोग अक्सर सवाल करते हैं कि airtel ka internet balance kaise check kare तो इसके लिए हमने आपको Internet Balance Check करने के लिए कुछ नम्बर दिऐ है आप इन सभी नम्बर का इस्तेमाल कर सकते हैं
1. अगर आप Airtel Special Offers की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप *222# इस नम्बर का इस्तेमाल करें
2 . अगर आप Hello Tune Menus करना चाहते हैं तो आप *678# इस नम्बर का इस्तेमाल कर सकते हैं
3 . Airtel Miss Call Alert के लिए आप *888# इस नम्बर का इस्तेमाल कर सकते हैं
4. Airtel SIM Number मालूम करने के लिए आप *282# or *121*9# इस नम्बर का इस्तेमाल कर सकते
5. Local और National SMS Packs के लिए आप *777# इस नम्बर का इस्तेमाल कर सकते हैं
6. अगर आप Airtel में Loan लेना चाहते हैं तो आप *141*10# नम्बर का इस्तेमाल कर सकते हैं
7. अगर आप अपना एयरटेल सिम का नम्बर मालूम करना चाहते हैं तो आप *282# & *121*9# इन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
8. Last 5 Transactions देखने के लिए आप *121*7# इस कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
Airtel Customer Helpline Number
1. अगर आप Airtel Customer Care से बात करना चाहते हैं तो आप 121 इस नम्बर पर काॅल करें
2 . अगर आप किसी भी राज्य से है तो आप 198 पर काॅल करें ये All-State Airtel Toll-Free नम्बर है
3. Hyderabad और Telangana के लिए आप 121 पर काॅल कर सकते हैं
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बहुत सारे Airtel USSD CODE की जानकारी दिऐ है अगर आपको ये सभी कोड याद रखने में कोई परेशानी हो रहा है तो आप हमारे इस पेज को बुक मार्क करके रख सकते हैं और जरूर पड़ने पर आप इन कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं
Airtel Thanks App से एयरटेल का डाटा बैलेंस कैसे चेक करें?
दोस्तों दुसरा तरीके Airtel Thanks App जी हाँ दोस्तों अगर आप एक एयरटेल सिम का उपयोग करते हैं तो आपको Airtel Thanks App का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि इस ऐप्स की मदद से आप अपने एयरटेल सिम का डाटा चेक कर सकते हैं इसके अलावा इसमें आपको बहुत सारे सुविधा भी मिल जाता है जैसे डेबिट कार्ड भी दिया जाता है इसके बाद इससे आप पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं इसके होम पेज पर ही आपको एयरटेल का नेट पैक की जानकारी दे दिया जाता है
Airtel Thanks App से क्या कर सकते हैं?
- इससे आप डाट Balance चैक कर सकते हैं
- इससे आप Airtel Spacial Offer चेक कर सकते हैं
- इससे आप Airtel Recharge Discount पा सकते हैं
- इससे आप बहुत आसानी से फोन Recharge कर सकते हैं
इसके अलावा भी इसके बहुत उपयोग हो सकते हैं अगर आपको Airtel Thanks App डाउनलोड करना है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या नहीं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं
Airtel ka internet balance kaise check kare [ Video ]
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि airtel ka internet balance kaise check kare मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Airtel Internet Balance Check कैसे करे? की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको अपना डाटा कैसे चेक करें की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़े :-
महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में