Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Instagram Account Ko Private Kaise Kare in 2021 [ Step by Step Guide ]



Instagram Account Ko Private Kaise Kare : हेल्लो दोस्तों क्या आप भी अपने instagram Account को एक Private अकाउंट बनाना चाहते हैं । अगर आपका जवाब हां है। तो आप बिल्कुल सही जगह पर है । क्योंकि आज हम आपको सीखाने वाले हैं कि instagram account ko private kaise karte hain अगर आप सीखना चाहते हैं तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।


दोस्तों आप जो Instagram पर अकाउंट बनाते हैं । वो एक Public Account बनता है । अगर आप इसे Private Account में बदलना चाहते हैं । तो Instagram की ओर से इंस्टाग्राम यूजर्स को यह फीचर्स की सुविधा दिया जाता है। जिसके द्वारा आप Instagram Public Account को Private Account में बदल सकते हैं। सबसे पहले आइऐ जानते हैं कि आखिर ये Instagram Public Account Kya Hota Hai और Instagram  Private Account Kya Hota Hai इन सभी बातों को समझने के बाद तब आपको बताएंगे instagram account ko private kaise karen 



Instagram Public Account Kya Hota Hai :


दोस्तों Public Account का मतलब हुआ कि आपको कोई भी व्यक्ति Follow कर सकता है । और आपके Profile के फोटो और विडियो को कोई भी देख सकता है । Instagram पर जब आप New Account बनाते हैं। वो एक Public Account होता है। जब तक आप इसे Private Account में नहीं बदलेंगे तब तक यह Public Account ही रहेगा। अब आप समझ गए होंगे कि Instagram Public Account Kya Hota Hai आइऐ अब जानते हैं Private Account के बारे में।


Instagram  Private Account Kya Hota Hai


दोस्तों जब आप अपने  Instagram Account को Private कर लेते हैं। तो आपके Profile के फोटो और विडियो को सिर्फ आपके Followers ही देख सकता है । और दुसरा व्यक्ति तभी देख पाएंगे जब आप उसे Approval देंगे । अन्यथा वो नहीं देख पाऐगा । ये आपके Privacy के लिए अच्छा होता है । Instagram  Account को Private कोई भी कर सकता है । ये फीचर्स सभी के लिए है । 


ज्यादातर लड़कियां अपने Instagram Account को Private कर के रखती है । क्योंकि वह अपने फोटो को लेकर बहुत ही ज्यादा सियर्स रहती है । अगर आप एक लड़की है तो आपको अपने Instagram Account को Private रखना चाहिए। अब आप समझ गए होंगे कि Instagram  Private Account Kya Hota Hai आइऐ अब सीखते हैं instagram account ko private kaise karen

 


Instagram Account Ko Private Kaise Kare | इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाएं ? 


दोस्तों अगर आप अपने Instagram Account को Private करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सभी स्टेप को फाॅलो करें आप बहुत आसानी से Instagram Account Ko Private कर पाएंगे ।


Step:  # 1


अगर आप अपने Instagram Account को Logout किये है तो सबसे पहले उसे Log in किजिए और फिर  उसे Open किजिऐ।


Step:  # 2


अब सबसे नीचे राइट साइड में ध्यान से देखें Profile Icon है । उस पर Click करें । जैसे नीचे Photo में दिखाया गया है।


Instagram profile


Step:  # 3


अब आप सबसे ऊपर राइट साइड में ध्यान से देखें वहां पर तीन लाइन ( ☰ ) दिखाई देगा उस पर click करें।


Instagram three dotted


Step:  # 4


अब आपको राइट साइड में ही सबसे नीचे Setting (⚙️) का एक Option दिखाई देगा उस पर click करें।


Instagram Account settings


Step:  # 5


अब आपको Privacy का एक Option दिखाई देगा उस पर click करें। जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।


Instagram privacy


Step:  # 6


जैसे ही आप Privacy के Option पर click करेंगे वैसे ही आपके सामने एक New Page Open होगा उसमें आपको सबसे ऊपर में ही Private Account का Option दिखेगा उस पर click करें। फिर नीचे में एक Pop up Windows Open होगा उसमें आपको Switch to Private के बटन पर क्लिक कर देना है । जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है।


instagram account ko private kaise karen


अब आपका अकाउंट Private हो गया है । जब भी किसी के सामने आपका Profile Picture दिखाई देगा Bio के नीचे लिख रहेगा This Account is Private दोस्तों ये तो था instagram account ko private kaise kare ( इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे बनाएं) की जानकारी अगर आपको कभी भी Private Account को Public Account में बदलना रहे तो आप बहुत आसानी से इसे Public Account में बदल सकते हैं । कैसे करना है आइए जानते हैं



Instagram Private Account Ko Public Account Kaise Banaye :


अगर आपको कभी भी Private Account को Public Account में बदलने की जरूरत पड़े तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फाॅलो करें । यहां पर हम आपको शुरू से जानकारी दे देते हैं। 

  1. सबसे पहले Instagram App को Open करें।
  2. Profile Icon पर Click करें।
  3. ऊपर राइट साइड में तीन लाइन ( ☰ ) पर click करें।
  4. Setting के Option पर click करें।
  5. Privacy पर click करें।
  6. अब Private Account पर click करें फिर नीचे एक Pop up Windows Open होगा । Switch to Public पर click करें। अब आपका अकाउंट Public हो गया है। आपके सुविधा के लिए हम नीचे Screenshot दिए हैं जिसे देख कर आप समझ सकते हैं।



अब आप instagram account ko private kaise karte hain ये सीख गये होंगे । अगर आपको समझ में नहीं आया तो आप फिर से सभी स्टेप को ध्यान से पढ़ें फिर करने की कोशिश करें।


Conclusion :


दोस्तों nstagram account ko private kaise kare की जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करे अगर आपके ऐसी जानकारी हर रोज चाहिए तो आप इसे SUBSCRIBE भी कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं। 


इसे भी पढ़ें :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close