Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Yorker ball Kaise Dala Jata hai? | योर्कर बॉल क्या होता है और यह कैसे डाला जाता है ? 2022

 दोस्तों आप लोग हमेशा गूगल पर Yorker ball kaise dale in hindi | Yorker ball kaise dalte hai | Yorker ball meaning | Yorker ball six | Yorker ball king कुछ इस तरह के सवाल करते हैं इस पोस्ट में इससे संबंधित कुछ जानकारी दिया है


Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai : दोस्तों अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है और आप Cricket देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में आप Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai in Hindi इसके बारे में जानने वाले है दोस्तों आपने Cricket खेलते समय खिलाड़ी को मैदान में देखें होगें उसे बहुत सारे Balls का सामना करना पड़ता है उन्ही Balls में से एक है Yorker Ball जी हाँ दोस्तों शायद आपने इसका नाम सुना होगा ऐसे भी बहुत सारे लोग Yorker Ball के बारे में जानने के लिए उत्साहित रहते हैं हो सकता है आपने इस Ball का नाम पहली बार सुने होगें तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर Yorker Ball क्या है? और Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai? दोस्तों अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो आज का यह पोस्ट आप पुरा पढ़े मै वादे के साथ कहता हूँ कि इससे संबंधित आपको कोई दुसरा पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगा


दोस्तों आपको एक बात बता दूँ कि Cricket एक ऐसा खेल है जिसे ना केवल भारत में बल्कि पुरी दुनिया में इस खेल के दिवाने है जो लोग क्रिकेट के दिवाने है उन्हें मालूम होता है कि इस खेल में कई तरह से गेंद डाला जाता है जैसे - Yorker, Bouncer, Slower, Length, Slow Bouncer, Out Swinger, In Swinger,  Cutter इत्यादि इन्ही सभी गेंदों में से एक बहुत ही ज्यादा famous गेंद है जिसका नाम है Yorker Ball (यॉर्कर बॉल) दोस्तों आपको एक बात और बता दूँ कि यह एक ऐसा बॉल है कि इस बॉल को खेलने में दुनिया के सभी बल्लेबाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है दोस्तों अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी है या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं तो आपको यॉर्कर बॉल कैसे डालें? (Yorker Ball Kaise Daale).इसके बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए 



तो आइये आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देते हैं कि यॉर्कर बॉल क्या होता है ? और यॉर्कर बॉल कैसे डाला जाता है (Yorker Ball Kaise Dala Jata hai?)

Yorker Ball Kaise Daale

यॉर्कर बॉल क्या होता है? और योर्कर बॉल कैसे डाला जाता है? | Yorker Ball Kaise dala Jata hai



दोस्तों बात करें यॉर्कर बॉल की तो क्रिकेट में यह एक ऐसी बॉल होती है जो किसी बॉलर के द्वारा क्रिकेट पिच पर किसी भी बल्लेबाज के पैरों के सामने डाली जाती है तो उसे ही यॉर्कर बॉल कहाँ जाता है दोस्तों अगर आप नहीं समझे तो मै आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाने का प्रयास करते हैं मान लिजीए क्रिकेट पिच पर दो खिलाड़ी है सचिन और सौरभ सचिन बल्लेबाजी करते हैं और सौरभ बॉलिंग करता है और सौरभ जैसे ही बॉल फैंका तो वह बोल जाकर सीधे सचिन के पैरों के पास टप्पा खा कर गिरा तो इस तरह के बॉल को यॉर्कर बॉल बोला जाता है


दोस्तों यॉर्कर बॉल को बल्लेबाज के पैरों पर सीधा निशाना लगाकर भी फेंका जाता है जिसके कारण बल्लेबाज को ऐसे बोल पर रन बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है दोस्तों जब भी कोई बॉलर यॉर्कर बॉल करते हैं तो गेंद जो है सीधे बल्लेबाज के पैरों के पास टप्पा खा कर गिरते हैं तो बल्लेबाज़ उस गेंद को खेलने का प्रयास करते हैं और इस तरह का बॉल जब बल्लेबाज़ को देखने को मिलता है तो वह अपने पैरों की जगह बदलने के लिए मजबूर हो जाता है यह ऐसा खतरनाक बॉल होता है कि इससे ना तो रन बनाया जा सकता है और बल्लेबाज़ को आउट होने का संभावना बढ़ जाता है 


योर्कर बॉल कैसे डालें? | Yorker Ball kaise dalte hai?


दोस्तों अगर आप योर्कर बॉल डालना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Yorker Ball डालने का तकनीक मालूम होना चाहिए नीचे हमने आपको Yorker Ball kaise dalte hai? इससे संबंधित कुछ जानकारी दिऐ है इसे आप ध्यान से पढ़े 


1.  दोस्तों अगर आप योर्कर बॉल डालना चाहते हैं तो सबसे पहले आप बॉल को सही तरीके से गृप करें मतलब कि बॉल को सिलाई के ऊपर वाला भाग को ऊपर वाले दो उँगलियों से V आकार में रखें और जो आपका अंगूठा है उसे बॉल को नीचे से सपोर्ट के लिए रखें



2 .  दोस्तों योर्कर बॉल डालते समय बॉल को अपनी हथेली से टच नहीं होने दे इस बात को हमेशा ध्यान में रखिये 


3.  जब आप बॉल को अच्छी तरह से पकड़ लिऐ है अब आपको बल्लेबाज़ के पैरों का निशाना लगाना है 


4 .   जब आप बॉल फेंकते समय रन लगाते हैं उस समय शुरू के दो से चार कदम थोड़ा हलके से दौड़ना है और आखिर के दो से चार कदमों में पूरी ताकत लगा कर दौड़े


5.   अब बॉल को फुल रखते हुए तेज़ी से बल्लेबाज़ के जूतों के नज़दीक फेंकने की प्रयास करें


6.  बॉल फेकते समय रिलीज़ पॉइंट का ध्यान रखें मतलब कि बॉल फेकते समय आपका हाथ सर के ऊपर से 35-40 डिग्री आ जाए तो बॉल रिलीज़ करें



यॉर्कर बॉल कितने प्रकार के होते हैं?


दोस्तों आइये अब जानते हैं कि यॉर्कर बॉल के प्रकार (types of Yorker Ball) मतलब कि यॉर्कर बॉल कितने प्रकार के होता है? यॉर्कर बॉल के कुछ प्रकार होतें है जो नीचे दिया गया है 


  • स्लो यॉर्कर
  • टो क्रशिंग यॉर्कर
  • वाइड यॉर्कर
  • स्विंगिंग यॉर्कर
  • फ़ास्ट यॉर्कर
  • फ़ास्ट इनस्विंग यॉर्कर
  • आउट स्विंगिंग यॉर्कर


यॉर्कर बॉल कितनी तरह से फेंकी जा सकती है?


दोस्तों आइये अब हम जानते हैं कि यॉर्कर बॉल कितनी तरह से फेंकी जा सकती है? यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है आपको बता दूँ कि यॉर्कर बॉल 3 तरह से फेंकी जा सकती है जैसे - 


  • बिलकुल सीधी  स्टंप पर 
  • स्टंप से 1 फुट दूर 
  • स्टंप से 2 फुट दूर 


अब इन तीनों तरीकों में से आपको कौन से तरीके से यॉर्कर बॉल फेंकने चाहिए यह आप बल्लेबाज़ के खेलने के तरीके को पहचान करें उसके बाद आप डिसाइड करें कि आपको इनमें कौन तरीके से यॉर्कर बॉल फेंकना चाहिए


Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल:


सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कौन सा है?


दोस्तों आइये जानते हैं कि सबसे कठिन यॉर्कर बॉल कौन सा है? मै आपको बता दूँ कि इन स्विंगिंग यॉर्कर को सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है इस यॉर्कर बॉल को बल्लेबाज के पैर को सटीक निशाना लगकर फेंका जाता है



किस गेंदबाज के लिए यॉर्कर ज़्यादा कारगर साबित होती है?


अगर आप तेज गेंदबाज है या स्पिन गेंदबाज है तो यॉर्कर दोनों तरफ के गेंदबाज कर सकते हैं मतलब कि अगर आप तेज गेंद फेंकते हैं तो आप भी यॉर्कर बॉल फेंक सकते हैं अगर आप स्पिन गेंद फेंकते हैं तो आप भी यॉर्कर बॉल फेंक सकते हैं लेकिन जो गेंदबाज तेजी से बॉल फेंकते हैं उसके लिए यॉर्कर बॉल ज्यादा कारगर साबित हो सकता है


Yorker Ball कैसे डाला जाता है?


अगर आप Yorker Ball डालना सीखना चाहते हैं तो इसकी जानकारी हमने आपको ऊपर ही दे दिया है और कुछ विडियो भी दिऐ है आप उन्हें देखकर सीख सकते हैं और लगातार आपको Yorker Ball फेंकने का अभ्यास करना चाहिए



Yorker Ball Kaise Daale [ Video No - 1 ]





Yorker Ball Kaise Daale [ Video No - 2 ]




Yorker Ball Kaise Daale [ Video No - 3 ]



मै उम्मीद करता हूँ कि आपको इन सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट में मिल गया होगा Yorker ball kaise dale in hindi | Yorker ball kaise dalte hai | Yorker ball meaning | Yorker ball six | Yorker ball king अगर इससे संबंधित कुछ सवाल रह गया तो कमेंट जरूर करें 



निष्कर्ष :



 दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि योर्कर बॉल कैसे डालें? (Yorker Ball Kaise dala jata hai?). मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Yorker Ball Kaise Dala Jata Hai in Hindi इससे संबंधित जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 


इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close