दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप मोबाइल नंबर से नाम पता करना online सीखने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि Mobile number se naam aur address Kaise Pata Kare तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है दोस्तों आपको तो मालूम ही होगा कि कभी कभी हमारे पास Unknown Number से काॅल आते रहते हैं जिसके कारण मोबाइल में आने वाले जरूर काॅल भी मिस हो जाती है कुछ लोग तो हमारे मोबाइल में जान बूझकर भी मिसकॉल करते रहते हैं जिसके कारण हम लोग परेशान हो जातें हैं यह सम्सया ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है ऐसे आप सोचते होगें मोबाइल नंबर से नाम पता करना online कोई सीखा दे तो हम उस नम्बर के सभी डिटेल्स निकालकर पता करें कि वह कौन व्यक्ति हैं जो हमें इतना ज्यादा परेशान करता है
अगर आप किसी भी टेलिकॉम कंपनियों से किसी भी नम्बर की इनफार्मेशन मांगेंगे तो वह आपको उस नम्बर के मालिक के बारे में कोई भी इनफार्मेशन नहीं देगा क्योंकि उसके भी कुछ नियम और शर्तें होती है जिसके कारण वह आपको उस नम्बर के बारे में कोई भी इनफार्मेशन नहीं देगा हलाकि पुलिस और सरकार को उस नम्बर के बारे में कोई भी इनफार्मेशन दे देती है लेकिन कोई भी आम आदमी को कोई भी टेलिकॉम कंपनियां किसी भी नम्बर की इनफार्मेशन नहीं देती है आखिर ऐसा कौन सा तरीका है जिसके मदद से हम यह नंबर किसके नाम से है ये मालूम कर सकें तो आइये जानते हैं कि मोबाइल नंबर से नाम पता करना online सीखते हैं
मोबाइल नंबर से नाम पता करना online आइये सीखते हैं
दोस्तों अगर आप किसी भी मोबाइल नम्बर की डिटेल्स जानना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नम्बर Trace करने की तरीके सीखना होगा ऐसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे Mobile Apps और वेबसाइट उपलब्ध है जिसकी मदद से हम किसी भी मोबाइल नम्बर को Trace कर सकते हैं नीचे हम उसी मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट के बारे में जानकारी देने वाले है जिसे ज्यादातर लोग किसी भी मोबाइल नम्बर को Trace करने के लिए Use करते हैं
1. Truecaller की मदद से यह नंबर किसके नाम से है पता करें
दोस्तों अगर आप किसी अनजान नम्बर की जानकारी लेना चाहते हैं तो Truecaller ऐप्स आपके काफी काम आइऐगा Truecaller का उपयोग लोग किसी Number Track करने या Number Details के लिए करते हैं तो आप भी Truecaller से किसी भी Mobile Number की Details ले सकते हैं
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Truecaller लिखकर सर्च करना होगा फिर उसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा फिर आप Truecaller ऐप्स को ओपन करें
अब आपको जिस भी नम्बर की का लोकेशन पता करना है उसे Search Box में लिखकर सर्च करें
जैसे ही आप उस नम्बर को Search Box में डालकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके पास उस नम्बर की बहुत सारे Details आ जाऐगी
Truecaller वेबसाइट की मदद से Mobile number se naam aur address Kaise Pata Kare
दोस्तों Truecaller की वेबसाइट भी उपलब्ध है आप चाहे तो किसी अनजान नम्बर की जानकारी आप Truecaller की वेबसाइट से भी ले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर जाकर Truecaller लिखकर सर्च करना होगा फिर आपके सामने Truecaller की वेबसाइट आ जाऐगा उसे ओपन करें अब आपको इस वेबसाइट पर अपने जीमेल अकाउंट से SignUp करना होगा SignUp करने के बाद आपको फिर अपने अकाउंट में लाॅग- इन करना होगा फिर आप जिस भी Country से है उसे सलेक्ट करें आपको जिस भी नम्बर की डिटेल्स चाहिए उस नम्बर को लिखकर सर्च करें सर्च करने के बाद आपके सामने उस नम्बर की सभी इनफार्मेशन आ जाऐगी
2. Mobile Number Trace करने की Website
इंटरनेट पर बहुत सारे Mobile Number Trace करने की Website उपलब्ध है आप चाहे तो किसी भी अनजान नम्बर की जानकारी के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं हम वो सभी वेबसाइट की जानकारी नीचे दे रहे हैं और आपको बता दूँ कि ये सभी वेबसाइट फ्री है
- Trace. bhartiyamobile.com
- Truecaller.com
- Best.mobilenumbertracker.com
- Findandtrce.com
3. Google की मदद से मोबाइल नंबर से नाम पता करना online
दोस्तों आप चाहे तो गूगल की मदद से भी किसी भी नम्बर की जानकारी ले सकते हैं इसके लिए आपको गूगल में डायरेक्ट उस मोबाइल नम्बर को सर्च करना होगा फिर उस नम्बर से संबंधित आपको कोई भी इनफार्मेशन मिले तो आप पढ़ सकते हैं
4. Facebook की मदद से यह नंबर किसके नाम से है पता करें
आप चाहे तो किसी भी अनजान नम्बर की जानकारी के लिए फेसबुक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको फेसबुक को ओपन करना होगा फिर फेसबुक की सर्च बाॅक्स में आपको उस नम्बर को डालकर सर्च करना है अगर उस नम्बर से कोई भी व्यक्ति फेसबुक अकाउंट बनाया होगा तो उस व्यक्ति का प्रोफाइल आपके सामने आ जाऐगा आप उस प्रोफाइल से भी बहुत सारे इनफार्मेशन ले सकते हैं
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि मोबाइल नंबर से नाम पता करना online कौन कौन सा तरीका है मै उम्मीद करता हूँ कि आपको mobile number se naam pata karna online की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको Mobile number se naam aur address Kaise Pata Kare की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?