स्टार भारत चैनल का मालिक कौन है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं कि star bharat channel ka malik kaun hai तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है ऐसे तो आप सभी को स्टार भारत चैनल के बारे में मालूम होगा अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि स्टार भारत यह एक भारतीय टीवी चैनल है आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि यह टीवी चैनल लगभग डीटीएच प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है
यह टीवी चैनल सबसे पहले लाइफ ओके के नाम से प्रसारित किया जाता था इसके अलावा इसे स्टार वन के नाम से भी जाना जाता था इसके बाद स्टार भारत के रूप में पुनर्नामकरण किया गया इस चैनल का उद्घोष है " भुला दे डर, कुछ अलग कर " स्टार भारत द्वारा कुछ प्रमुख कार्यक्रम है जो इस चैनल पर प्रसारित किया जाता है जैसे पारिवारिक में क्या हाल मिस्टर पांचाल , आपराधिक में सावधान इंडिया , रोमांचक में काल भैरव रहस्य 2 ये सभी कार्यक्रम दिखाया जाता है
स्टार भारत चैनल का मालिक कौन है
आप सभी का सवाल रहता है कि star bharat channel ka malik kaun hai तो मै आपको बता दूँ कि स्टार भारत चैनल का मालिक The Walt Disney Company है और स्टार भारत चैनल की स्थापना 28 अगस्त 2017 को किया गया था बात करें स्टार भारत चैनल के मुख्यालय की तो इसका मुख्यालय मुंबई में है बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि स्टार भारत चैनल किस देश का है तो मै आपको बता दूँ यह एक भारतीय टीवी चैनल है यह स्टार टीवी के स्वामित्व में है
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि star bharat channel ka malik kaun hai मै उम्मीद करता हूँ कि star bharat channel owner name की जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर स्टार भारत चैनल का मालिक कौन है इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?