हौंडा किस देश की कंपनी है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है honda kis desh ki company hai अगर आप जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसे जरूर पढ़ें दोस्तों ऐसे तो आप सभी होंडा मोटर कंपनी का नाम सुना ही होगा आमतौर पर इसे होंडा के नाम से जाना जाता है दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि साल 1959 से होंडा कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रही है
साल 2019 के अंत तक में यह कंपनी 400 मिलियन के उत्पादन तक पहुंच गई थी साल 1986 में एक समर्पित लक्जरी ब्रांड, Acura जारी करने वाला पहला जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी था। साल 2018 में इस कंपनी में 215,638 कर्मचारी काम करते थे साल 2018 में इस कंपनी का कुल राजस्व ¥ 15.36 ट्रिलियन था आइये अब जानते हैं कि honda kis desh ki company hai और honda कंपनी का मालिक कौन है
हौंडा किस देश की कंपनी है?
होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड एक जापानी कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय मिनाटो, टोक्यो में स्थित है यह कंपनी अपनी सेवा पुरी दुनिया भर में प्रदान करती है हौंडा कंपनी को 1946 में स्थापित किया गया था honda कंपनी के संस्थापक सोइचिरो होंडा और ताकेओ फुजिसावा है इस कंपनी के अध्यक्ष तोशियाकी मिकोशिबा है honda कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ ताकाहिरो हाचिगो है
दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि होंडा के संस्थापक को ऑटोमोबाइल में रुचि थी इन्होंने आर्ट शोकाई गैरेज में एक मैकेनिक के रूप में काम किया था जहां इन्होंने कारों को ट्यून किया और उन्हें दौड़ में शामिल किया। सोइचिरो होंडा का जन्म , 17 नवंबर 1906 को हुआ था यह एक जापानी इंजीनियर और उद्योगपति थे सन् 1948 में, इन्होंने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की स्थापना किया था
Conclusion :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि honda kis desh ki company hai मै उम्मीद करता हूँ कि हौंडा किस देश की कंपनी है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको honda कंपनी का मालिक कौन है की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़ें :-
जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?
इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें?
इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें?
लक्स साबुन किस देश की कंपनी है?