Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

हौंडा किस देश की कंपनी है | Honda Kis Desh Ki Company Hai

 हौंडा किस देश की कंपनी है दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है honda kis desh ki company hai अगर आप जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसे जरूर पढ़ें दोस्तों ऐसे तो आप सभी होंडा मोटर कंपनी का नाम सुना ही होगा आमतौर पर इसे होंडा के नाम से जाना जाता है दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि साल 1959 से होंडा कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रही है

honda kis desh ki company hai

साल 2019 के अंत तक में यह कंपनी 400 मिलियन के उत्पादन तक पहुंच गई थी साल 1986 में एक समर्पित लक्जरी ब्रांड, Acura जारी करने वाला पहला जापानी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी था। साल 2018 में इस कंपनी में 215,638 कर्मचारी काम करते थे साल 2018 में इस कंपनी का कुल राजस्व ¥ 15.36 ट्रिलियन था आइये अब जानते हैं कि honda kis desh ki company hai और honda कंपनी का मालिक कौन है



हौंडा किस देश की कंपनी है? 


होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड एक जापानी कंपनी है इस कंपनी का मुख्यालय मिनाटो, टोक्यो में स्थित है यह कंपनी अपनी सेवा पुरी दुनिया भर में प्रदान करती है हौंडा कंपनी को 1946 में स्थापित किया गया था honda कंपनी के संस्थापक सोइचिरो होंडा और ताकेओ फुजिसावा है इस कंपनी के अध्यक्ष तोशियाकी मिकोशिबा है honda कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ ताकाहिरो हाचिगो है 


दोस्तों आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि होंडा के संस्थापक को ऑटोमोबाइल में रुचि थी इन्होंने आर्ट शोकाई गैरेज में एक मैकेनिक के रूप में काम किया था जहां इन्होंने कारों को ट्यून किया और उन्हें दौड़ में शामिल किया। सोइचिरो होंडा का जन्म , 17 नवंबर 1906 को हुआ था यह एक जापानी इंजीनियर और उद्योगपति थे सन् 1948 में, इन्होंने होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की स्थापना किया था 


Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि honda kis desh ki company hai मै उम्मीद करता हूँ कि हौंडा किस देश की कंपनी है की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको honda कंपनी का मालिक कौन है की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 



इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close