Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था?

 दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको prithviraj chauhan ne mohammad gauri ko kaise mara इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी जानना चाहते हैं कि मोहम्मद गौरी को किसने मारा और मोहम्मद गौरी की मृत्यु कैसे हुई तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है ऐसे तो आपने पृथ्वीराज चौहान और मोहम्मद गौरी के बारे में जानते होगें लेकिन आपको यह नहीं मालूम होगा कि पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था?

prithviraj chauhan ne mohammad gauri ko kaise mara

अगर आप पृथ्वीराज चौहान के बारे में नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि ये चौहान वंश के राजा थे इनके ऊपर एक मूवी भी आने वाले है पृथ्वीराज आइए अब जानते हैं कि मोहम्मद गौरी को किसने मारा था और कब मारा था 



पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था? | Prithviraj Chauhan Ne Mohammad Gauri Ko Kaise Mara


दोस्तों जब पृथ्वीराज चौहान तराइन के द्वितीय युद्ध में पराजित हुआ तो उसे बंदी बनाकर गजनी लाया गया था यहाँ लाने के बाद पृथ्वीराज चौहान को बहुत सी अमानवीय यातनाएं दी गई थी और फिर उसे लोहे कि एक किल से उसे आंखों में भेद दिया गया जिसके कारण पृथ्वीराज चौहान अपनी आंखों की रौशनी खो बैठा और वह अंधा हो गया सन् 1202 में जब पृथ्वीराज चौहान के मित्र चंदबरदाई मोहम्मद गौरी से राजनीतिक कारणों के बहाने उनसे मिलना गया तो वहाँ पर पृथ्वीराज चौहान की दुर्दशा देखकर चंदबरदाई प्रतिशोध की भावना से भड़क उठा था तभी उन्होंने एक योजना बनाई 


योजना बनाने के बाद चंदबरदाई गौरी के दरबार में गया और उन्होंने कहा कि लगभग 20 वर्षों से आपने पृथ्वीराज चौहान को बंदी बना कर रखें है लेकिन आपने अभी तक मेरे मित्र की शब्दभेदी बाण चलाने की प्रतिभा नहीं देखें है इसमें वो बिना देखें कही पर भी सटीक निशाना लगा सकता है अब दोनों भाई पृथ्वीराज चौहान की यह प्रतिभा देखने के लिए तैयार हो गया फिर अगले दिन तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन कराने का आदेश दिया गया 



मोहम्मद गौरी के एक ओर छोटा भाई था शहाबुद्दीन गौरी किसी कारण वश इस प्रतियोगिता में इसके छोटे भाई शामिल नहीं हो सका सिर्फ उसका बड़ा भाई ही तीरंदाजी प्रतियोगिता को देखने पहुंचे थे जब इनके बड़े भाई राज गद्दी पर बैठकर पृथ्वीराज चौहान को इस प्रतियोगिता को शुरू करने का आदेश दिया तो इसके बाद क्या हुआ शब्दभेदी बाण विद्या में पृथ्वीराज चौहान बहुत निपुण था गौरी की आवाज सुनकर उसके बैठने का सही दिशा का अंदाज लगकर पृथ्वीराज चौहान ने तीर चलाया और वह तीर से गौरी की हत्या हो गया और उसी समय उसकी मृत्यु भी हो गया 


Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि prithviraj chauhan ne mohammad gauri ko kaise mara और आप सभी का सवाल रहता है कि मोहम्मद गौरी को किसने मारा, मोहम्मद गौरी की मृत्यु कैसे हुई ,मोहम्मद गौरी की मृत्यु कब हुई थी मै उम्मीद करता हूँ कि इस पोस्ट में आपको इन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 



इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close