Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

टि्वटर का सीईओ कौन है?

 टि्वटर का सीईओ कौन है (twitter ke ceo kaun hai) क्या आप जानना चाहते हैं अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको ट्विटर की स्थापना कब हुई और ट्विटर के संस्थापक कौन हैं इन सभी सवालों का जवाब देने वाले है अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें दोस्तों आपको तो Twitter के बारे में मालूम ही होगा अगर आपको मालूम नहीं है तै हम आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि

twitter ke ceo kaun hai

Twitter एक अमेरिकन माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग सर्विस है इसमें यूजर्स अपनी बातों को फोटो, विडियो या मैसेज के द्वारा tweets कर सकते हैं जो रजिस्टर्ड यूजर्स है वो यहाँ पर पोस्ट को लाइक tweets या retweet कर सकते हैं लेकिन unregistered यूजर्स केवल उन्हें read कर सकते हैं आपको एक बात बता दूँ कि इसे 15 जुलाई 2006 में  लॉन्च कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने मार्च 2006 में ही इस पर काम  करना शुरू कर दिया था। 


सबसे पहले इसकी स्पेलिंग twttr.com था छह महीने  के बाद इसका नाम twitter.com रखा गया दोस्तों आपको एक बता दूँ कि जब ट्विटर लांच हुआ था तब दिन भर में इस पर 224 ट्वीट्स किए गए थे लेकिन आज औसतन 6,000 ट्वीट्स हर सेकंड में भेजे जाते हैं। आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि ट्विटर के पुरे worldwide में 206 Million Monetizable Daily Active यूजर्स है आइए अब जानते हैं कि twitter ke ceo kaun hai



टि्वटर का सीईओ कौन है? 


आपको बता दूँ कि टि्वटर के CEO Jack Dorsey है हलांकि इसे तीन लोगों के द्वारा मिल कर बनाया गया है इवान विलियम्स, बिज स्टोन और नोआ ग्लास के साथ मिलकर ट्विटर वेबसाइट शुरू किया गया था आपको एक बात बता दूँ कि इनका पुरा नाम जैक पैट्रिक डोरसी है और इसका जन्म 19 नवंबर, 1976 को हुआ था इनके पिता मास स्पेक्ट्रोमीटर विकसित करने वाली एक कंपनी के लिए काम किया और उनकी माता एक गृहिणी थीं।


जैक अपनी शुरूआती दिनों में कभी कभी एक फैशन मॉडल के रूप में भी काम किया था आपको एक बात बता दूँ कि इन्हें 14 साल की उम्र में डिस्पैच रूटिंग में दिलचस्पी हो गई थी डिस्पैच लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इनके द्वारा बनाए गए कुछ ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर अभी भी टैक्सीकैब कंपनियों द्वारा उपयोग किए जाते हैं। डोरसी ने मई 2010 में सह-संस्थापक जिम मैककेल्वे के साथ मिलकर स्क्वायर नामक मोबाइल डिवाइस पर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान स्वीकार करने के लिए एक छोटा व्यवसाय मंच विकसित किया था अब आपको ट्विटर के संस्थापक कौन हैं ये तो जानकारी हो गया होगा और आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह भी पता चला कि ट्विटर की स्थापना कब हुई थी बस आज के लिए इतना ही मिलते हैं किसी नये पोस्ट के साथ तब तक के लिए गुड बाय टेक केयर 


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको twitter ke ceo kaun hai यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें टि्वटर का सीईओ कौन है अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें


इसे भी पढ़े :-


प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें? 

Chrome Browser अपडेट कैसे करें? 

Chrome Version Check कैसे करें? 

वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें 2021

Teachmint App Download और उपयोग करना सीखें

Careplix Vitals App Download और उपयोग करना सीखें 

Damini App Download और उपयोग कैसे करें? 

वर्तमान में Whatsapp के सीईओ कौन है ? 

Apna App क्या है और इससे Online Job Search कैसे करें? 

One Code App से पैसा कैसे कमाऐं? 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close