Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Apna App क्या है और इससे Online Job Search कैसे करें?

 Apna app kya hai , Apna job app Review, Apna App details in Hindi आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप बेरोजगार है या आपको कोई job नहीं मिल रहा है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े हो सकता है आपको Apna job app के माध्यम से कोई काम मिल जाऐ इससे पहले तो आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए जैसे कि Apna App क्या है और apna app se job kaise paye इन सभी सवालों के जवाब आपको मालूम होना चाहिए तभी आप इसके माध्यम से  Online Job Search कर पाऐगे 

Apna app kya hai

इस पोस्ट में हम आपको इस सवाल का भी जवाब देने वाले है जैसे कि How to use Apna App in Hindi और Apna job app is real or fake इन सभी सवालों के जवाब आप अच्छी तरह पढ़ ले फिर आपको डिसाइड करना है कि आपके लिए यह ऐप्लीकेशन काम का है या नहीं आइये अब इसके बारे एक करके सभी सवालों के जवाब देते हैं आपको एक बात बता दूँ कि नीचे दिए गए सभी सवालों के जवाब आपको इसी पोस्ट में मिलेगा आपको कही जाने की कोई जरूरत नहीं है अगर आप Google Kormo Jobs ऐप के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें


  • Apna App Kya Hai
  • Apna App Download कैसे करें? 
  • Apna App पर अकाउंट कैसे बनाऐं? 
  • How to use Apna App in Hindi
  • Apna App से job कैसे पाऐ? 
  • Apna job app is real or fake



Apna App Kya Hai


अपना एक Job App है इस ऐप का उद्देश्य है लाखों बॉटम-ऑफ-द-पिरामिड कर्मचारियों को एम्पलॉयर से जोड़ना इस ऐप के माध्यम से कोई भी बेरोजगार व्यक्ति जो रोजगार की तलाश में है वो अपनी रोजगार पा सकते हैं यहाँ पर आपको बहुत सारे जॉब मिल जाते हैं यहाँ पर आप अपनी पसंद की जॉब ढुढ़ सकते हैं और उस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं यहाँ पर आपको फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों प्रकार की जॉब मिल सकता है 


आपको एक बात बता दूँ कि इस स्टार्टअप के फाउंडर निर्मित पारिख है और इनका कहना है कि हम उन लोगों की मदद करना चाहते हैं जिनके पास कोई स्किल्स हैं लेकिन बायोडाटा नहीं है वेसे व्यक्ति अगर इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उसे एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड बना कर दिया जाता है जिसके माध्यम से कोई भी जॉब देने वाले व्यक्ति एम्पलॉयर से सीधे संपर्क कर सकते हैं 


यह एक मोबाइल ऐप्लीकेशन है जिसका यूजर्स फेस काफी सिम्पल है इस ऐप को आप अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं Apna App इंटरनेट यूजर्स को उनके नाम, उम्र और स्किल बेस पर नौकरी दिलाने में Help करता है इस ऐप को बहुत ही कम समय में एक करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग कर रहे हैं और लाखों लोगों को इसके जरिये किसी कंपनी में जॉब मिला है इस ऐप में आप जॉब ले भी सकते हैं और किसी व्यक्ति को जॉब पर रख भी सकते हैं आप ये तो समझ गए होगें कि Apna app kya hai



Apna Job App पर किस प्रकार की जॉब है? 


अपना ऐप पर आपको Ofline और ऑनलाइन दोनों तरफ की की जॉब मिल सकता है नीचे हम यहाँ पर कुछ जॉब कैटगरी के नाम दिऐ है जिन्हें आप देख सकते हैं 


  • Content Writing
  • Digital Marketing
  • Graphic Designer
  • Dtp Operator
  • Accounts & Finance
  • Back Office
  • Delivery Person
  • Sales
  • Telecaller / BPO
  • Business Development
  • Data Entry Operator
  • Teacher
  • Carpenter
  • Video Editing 


और भी बहुत सारे जॉब कैटगरी यहाँ पर है जिन्हें आप देख सकते हैं और अपने पसंद की जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं आइये अब हम आपको इस ऐप को डाउनलोड कैसे करना है मतलब कि How to Download apna app इसके बारे में जानकारी देते हैं 


Apna App Download कैसे करें? 


Apna app kya hai ये तो आप जान गये होगें अब आप सोच रहे होगें कि इस ऐप को डाउनलोड कैसे करें तो आइये जानते हैं देखिए अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और सर्च बाक्स में Apna app लिखकर इंटर प्रेस करें अब आपको यह ऐप दिखाई देगा उस पर क्लिक करें फिर Install के बटन पर क्लिक करके इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करें जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो आपको यहाँ पर अपना अकाउंट बनना होगा जिसकी जानकारी आपको नीचे दिया गया है



Apna App पर अकाउंट कैसे बनाऐं? 


अपना ऐप पर अकाउंट बनना काफी आसान है इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फालो करना है नीचे हम स्टेप बाॅय स्टेप जानकारी दिऐ है जिसकी मदद से आप बहुत आसान से अपना ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं


Step:  # 1


सबसे पहले आपको अपना ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करना है फिर उसे Open करना है


Step:  # 2


जैसे ही आप Apna App  को Open करेंगे वैसे ही आपसे आपका मोबाइल नम्बर डालने को कहा जाऐगा अपना मोबाइल नंबर डालें और साइड में तीर के चिन्ह पर क्लिक करें

Apna app mobile number


Step:  # 3


जैसे ही आप तीर के चिन्ह पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक न्यू इंटरफेस आऐगा उसमें आपको अपनी भाषा सलेक्ट करने को कहा जाऐगा आप जिस भी भाषा में इसे उपयोग करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें और नीचे Next के बटन पर क्लिक करें


Apna app language


Step:  # 4


जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक न्यू इंटरफेस आऐगा उसमें आपको एक वर्चुअल विजिटिंग कार्ड का सिम्पल दिखाई देगा उसके नीचे Let's go! का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें


Apna job app Review


Step:  # 5


अब यहाँ पर आपको वर्चुअल विजिटिंग कार्ड  बनाना होगा Name में आप अपना नाम लिखे और Job City में आप अपनी सुविधा अनुसार कोई सिटी सलेक्ट करें फिर Job Location सलेक्ट करें आप Male है या Female उसे सलेक्ट करें फिर Next के बटन पर क्लिक करें 


Apna App details in Hindi

Step:  # 6


अब यहाँ पर आपसे पुछा जाऐगा कि कोई काम में आपका Experience है या नहीं अगर किसी काम में आपका Experience है तो आप Yes सलेक्ट करें अगर किसी काम में आपका Experience नहीं है तो आप No सलेक्ट करें फिर नीचे Next के बटन पर क्लिक करें


Apna App details

Step:  # 7


दोस्तों जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करोगे वैसे ही आपके सामने एक न्यू इंटरफेस आऐगा उसमें आपसे Education Details मांगी जाऐगी तो आप जहाँ तक पढाई किये है उसे सलेक्ट करें और Next के बटन पर क्लिक करें


Apna App education details

Step:  # 8


अब आपके सामने बहुत सारे Job की Category आ जाऐगा उसमें आपको जिस भी कैटगरी में काम करना है उसे सलेक्ट करें जैसे मान लिजिये हमको Creative Content / Design का काम आता है तो हम इसे सलेक्ट किऐ और फिर एक हमारे सामने बहुत सारे Job Type आ गया अब हमको इसमें वह सलेक्ट करना जिस काम में हमको Experience है जब आप Job Type सलेक्ट कर लेगें तो आपको Done के बटन पर क्लिक करना है

Apna App education details

Apna App education details



Step:  # 9


जैसे ही आप Done के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने आपका Visiting Card आऐगा उसमें आपको अपना फोटो लगाना है अगर आप फोटो लगाना चाहते हैं तो आपके सामने 2 Option है आप किसी भी Option पर क्लिक करके अपना फोटो लगा सकते हैं या नहीं तो आप इसे Skip भी कर सकते हैं मेरा कहने का मतलब है कि आप फोटो बाद में भी लगा सकते हैं


Apna App Visiting Card


Step:  # 10 


अब आपके सामने This Photo is Good का पेज आऐगा इसमें आपको कुछ नहीं करना बस Done के बटन पर क्लिक करना है 


Visiting Card

Step:  # 11 


जैसे ही आप Done के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक पेज आऐगा इसमें में भी आपको कुछ नहीं करना है बस See Job के Option पर क्लिक कर देना अब आपका अकाउंट पुरी तरह बन कर तैयार है आप चाहे तो यहाँ पर Job Search कर सकते हैं या Job के लिए किसी व्यक्ति को खोज सकते हैं आइये अब हम आपको सीखाते है कि इसका उपयोग कैसे करना है


How to use Apna App in Hindi


How to use Apna App in Hindi


दोस्तों Apna App पर अकाउंट बनाना तो आप सीख लिये अब आपको यह भी मालूम होना चाहिए एक इस पर Job के लिए अप्लाई कैसे करते हैं कहाँ से करते हैं ये सभी आपको मालूम होना चाहिए तभी आप इस पर Job ढ़ुढ़ते पाऐगे आइये अब हम आपको Job के लिए अप्लाई कैसे करना है ये सीखाते है 


How to use Apna App in Hindi

जब आप इस एप को  Open  करेंगे तो आपको सबसे नीचे 4 Option दिखाई देगा Jobs, Group, Connect  और Card का आपको यहाँ पर Job  ढ़ुढना है तो आप Job  वाला Option सलेक्ट करें ऐसे ये बाय डिफोल्ट Job पर ही सलेक्ट रहता है अब थोड़ा नीचे की ओर Scroll करें अब आपको बहुत सारे  Job  दिखाई देगा आपको जिस भी Job  में अप्लाई करना है उसके नीचे  Apply  का बटन है ईस पर क्लिक करें जैसे ही आप Apply के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ सवाल पुछा जाऐगा आप उस सवाल का सही जवाब देते जाऐ और नीचे Arrow का चिन्ह दिखाई देगा उस पर क्लिक करते जाऐ अगर आपका जवाब सही होगा तो आपको Job मिलने का चांस है नहीं तो Try again का Option आऐगा मतलब कि इस Job के लिए आपको फिर से कोशिश करना है



  • Groups : इस Option पर जब आप क्लिक करेगें तो आपको बहुत सारे Group मिलेगा आप चाहे तो इस Group को Join कर सकते हैं और उस Group में कोई भी पोस्ट शेयर कर सकते हैं 


  • Connect : इस Option के माध्यम से आप किसी व्यक्ति से Connect कर सकते हैं मतलब उसको फालो कर सकते हैं जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत सारे लोगों की प्रोफाइल दिखाई देगा आप जिसको भी फालो करना चाहते हैं  Connect बटन पर क्लिक करें 


  • Card : इस Option के माध्यम से आप अपने Visiting Card को Edit कर सकते हैं और ये देख सकते हैं कि आपके Visiting Card को कितने लोगों ने View किया है और कितने लोगों ने Request किया है आप चाहे तो यहाँ से अपना Visiting Card  शेयर भी कर सकते हैं 


Apna App से job कैसे पाऐ? 


अब आपको हम बता रहे हैं कि Apna App की मदद से job कैसे पाऐ जब आप इस ऐप को Open करेगें तो आपको बहुत सारे कंपनियों के अलग अलग Job के ऐड दिखाई देगा और अप्लाई का भी बटन दिखाई देगा आपको अप्लाई पर क्लिक नहीं करना है आपको उस ऐड पर क्लिक करके सबसे पहले आपको उस Job के बारे में डिटेल्स जानना है इस Job के लिए क्या क्या रिक्वायरमेंट है जैसे इस Job के लिए आपको कितना सैलरी दे रही है ये काम पार्ट टाइम है ये फुल टाइम है इस Job के लिए कितना एजूकेशन की रिक्वायरमेंट है ये सभी चीजों के बारे में आपको पहले जानकारी लेना है ये सभी चीजें यहाँ पर लिखा रहता है जब आपको लगे कि आप इन सभी चीजों से संतुष्ट है तो आप Apply For Job के बटन पर क्लिक करके इस Job के लिए अप्लाई कर सकते हैं


जैसे मान के चलिए कि हमको Digital Marketing Executive के लिए अप्लाई करना है तो हमको सबसे पहले इसके बारे में जानकारी लेना है कि इस Job के लिए Minimum Education कितना मांग रहा है इस Job में  अंग्रेजी भाषा की रिक्वायरमेंट है या नहीं इस Job के लिए Experience होना चाहिए या नहीं Address, Working day और Timing, इस Job के लिए सैलरी कितना है ये सभी बातें पहले हमको जानना होगा ये सभी जानकारी लेने के लिए आप किसी जाॅब के ऐड पर क्लिक करें और आपको सभी जानकारी मिल जाऐगा 


Apna job app is real or fake


अब बहुत सारे लोगो के मन में सवाल उठता है कि Apna job app is real or fake है तो हम आपको बता दूँ कि यह ऐप्लीकेशन इंडिया का है और इस पर बहुत सारे कंपनी अपने जाॅब का ऐड चलाते हैं ताकि वे अपने कंपनी में लोगों को जाॅब दे सकें और इस ऐप्लीकेशन के माध्यम से बहुत सारे लोगों को जाॅब मिला भी है तो इस ऐप को आप fake नहीं बोल सकते हैं यह एक real ऐप्लीकेशन है अगर आपके अंदर कोई Skills है तो आपको इस ऐप्लीकेशन के माध्यम से जाॅब जरूर मिलेगा 


Apna App details in Hindi


apna app एक मुफ्त जॉब सर्च ऐप है जो आपके पंसद के स्थान पर, अच्छे सैलरी वाली जॉब दिलाने में आपकी मदद करती है इसे आप जॉब पोर्टल भी समझ सकते हैं इस ऐप्लीकेशन को आप अंग्रेजी या हिन्दी भाषा में इस्तेमाल कर सकते हैं इसके माध्यम से आप लोगो से अपने Network भी बना सकते हैं जो आपको जॉब मिलने में बहुत आसान होगा 


Apna job app Review in Hindi


आपको तो यह मालूम हो गया होगा कि यह एक जॉब पोर्टल है जो लोगों को अपने पसंद के जॉब दिलाने में मदद करता है यह एक मोबाइल ऐप्लीकेशन है और यह बहुत ही कम समय में लोगों के बीच पाॅपुलर हुआ है आपको बता दूँ कि इस ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर से एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और एक लाख से ज्यादा लोगों ने इसे Reviews दिया है इसकी स्टार Ratings 4.3 का है और और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 26 जुलाई 2019 को रिलीज़ किया गया था


इस ऐप्लीकेशन के माध्यम से आप निम्नलिखित कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और ये सभी Top Companies समय समय पर employers Hiring करते रहती है


❖Zomato 

❖Urban Company 

❖Teamlease 

❖Swiggy 

❖Shadowfax 

❖Reliance Jio 

❖Quess corp 

❖ Grab 

❖G4s

❖Delhivery

❖Channelplay 

❖Byjus

❖BOX 8

❖Unacademy 

❖Kirloskar 

❖Burger King 

❖McD 

❖Aditya Birla 

❖Big Basket 

❖Grofers 

❖HDFC &


अब आप समझ गयें होगें कि Apna app kya hai और इसकी मदद से जाॅब कैसे पाऐ देखिए अपना एप से आप 4 Easy Steps में जाॅब पा सकते हैं सबसे पहले Apna app डाउनलोड करें अपना Visiting Card बनाऐ directly employer को Call करें अपने interview के लिए टाइम Schedule करें 


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Apna app kya hai , Apna job app Review और apna app se job kaise paye की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपके यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 


इसे भी पढ़े :-



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close