टेलीग्राम के सीईओ कौन है आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप भी Telegram CEO के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें दोस्तों आप सभी को मालूम होगा कि टेलीग्राम भी WhatsApp के जैसा ही एक मैसेजिंग एप है टेलीग्राम बिल्कुल मुफ्त मैसेजिंग एप है आपको यह जानकार हैरानी होगा कि टेलीग्राम के 500 Million Monthly Active Users है अगर आपके पास Android फोन है तो आपके मोबाइल में टेलीग्राम एप तो अवश्य होगा
ऐसा कोई भी इंटरनेट यूजर्स नहीं होगा जिसको टेलीग्राम के बारे में जानकारी नहीं होगा लेकिन बहुत ही कम लोगों को telegram ke ceo kaun hai इसके बारे में जानकारी रहता है आपको एक बात बता दूँ कि टेलीग्राम को 14 अगस्त 2013 को आइओएस के लिए और अक्टूबर 2013 में Android के लिए लांच किया गया था यह एप 19 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है इसके कुछ खास फीचर्स है जिसकी वजह से इसकी लोकप्रियता और भी ज्यादा है इसमें आपकी डाटा को पुरी तरह एप और सर्वर के बीच में गोपनीय रख जाता है ताकि कोई भी थर्ड पार्टी एप यूजर्स की डाटा को एक्सेस ना कर सकें टेलीग्राम के बारे में आप तो जान ही गये आइये अब टेलीग्राम के संस्थापक कौन है इसके बारे में जानते हैं
टेलीग्राम के सीईओ कौन है
टेलीग्राम के Founder और CEO पावेल डुरोव है इनका जन्म 10 अक्टूबर 1984 को हुआ था ये सोशल नेटवर्किंग साइट वीके फिर बाद में टेलीग्राम मैसेंजर के संस्थापक है इनके पिता वालेरी सेमेनोविच ड्यूरोव दार्शनिक विज्ञान के डॉक्टर हैं और इनके साथ ही साथ कई अकादमिक पत्रों के लेखक भी हैं। आपको एक बात बता दूँ कि पावेल डुरोव का जन्म लेनिनग्राद में हुआ था लेकिन इन्होंने अपना बचपन ट्यूरिन , इटली में बिताया था क्योंकि इनके पिता यही पर कार्यरत थे इन्होंने 2006 में VKontakte की शुरुआत की जिसको बाद में VK के नाम से जाना गया
उस समय के दौरान जब इन्होंने और इनके भाई निकोलाई ने VK वेबसाइट बनाई तभी कंपनी का मूल्य 3 अरब डॉलर तक पहुंच गया। आपको एक बात और बता दूँ कि इन्हें 2021 में फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में 17.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट किया गया और अप्रैल 2021 तक, ड्यूरोव दुनिया के 112वें सबसे अमीर व्यक्ति बने थे। दोस्तों अब आप समझ गये होगें कि telegram ke ceo kaun hai इसके साथ ही साथ आपको इसके बारे में एक छोटी सी इन्फोर्मेशन भी मिला मेरा कहने का मतलब है इसके फाउंडर ड्यूरोव के बारे में चलिए आज के लिए बस इतना ही मिलतें किसी नये पोस्ट में गुड बाय टेक केयर
Conclusion :
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको टेलीग्राम के सीईओ कौन है यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें telegram ke ceo kaun hai इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल जवाब है तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दे
इसे भी पढ़े :-
- प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें?
- Chrome Browser अपडेट कैसे करें?
- Chrome Version Check कैसे करें?
- वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें 2021
- Teachmint App Download और उपयोग करना सीखें
- Careplix Vitals App Download और उपयोग करना सीखें
- Damini App Download और उपयोग कैसे करें?
- वर्तमान में Whatsapp के सीईओ कौन है ?
- Apna App क्या है और इससे Online Job Search कैसे करें?
- One Code App से पैसा कैसे कमाऐं?