Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी 2021 | General Store Items List in Hindi PDF

 जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी 2021( General Store Items List in Hindi PDF ) दोस्तों क्या आप एक जनरल स्टोर खोलना चाहते हैं अगर हाँ तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको जनरल स्टोर आइटम लिस्ट की जानकारी देने वाले है बहुत सारे नये लोग जब अपना जनरल स्टोर खोलना चाहते हैं तो शुरुआत में उसे मालूम नहीं होता है कि वह अपने दुकान में कौन सा समान रखें ऐसे में यह पोस्ट उन नये व्यक्ति को काफी मदद करेगा ऐसे तो आपको थोड़ा बहुत समान का नाम याद ही होगा लेकिन थोड़ा बहुत याद रखने से काम नहीं चलेगा 

general store items list in hindi pdf

आपको अपने General Store के लिए एक लिस्ट तो तैयार करना ही होगा ताकि जब भी समान खरीदने के लिए होलसेल जाऐ तो आप कोई भी समान भुले नहीं बस आप उन लिस्ट को होलसेल वाले को थमा दे वो आपको सभी समान निकाल कर दे तो इसलिए हम यहाँ पर General Store Items List in Hindi PDF की जानकारी दिऐ है आप चाहे तो इस पोस्ट की मदद से अपना एक लिस्ट तैयार कर ले या नहीं तो आपको यहाँ पर पीडीएफ दिया गया है इस पीडीएफ को डाउनलोड कर ले तो आइये अब हम आपको जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी की जानकारी देते हैं 


जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी | General Store Items List in Hindi


आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि एक जनरल स्टोर में बहुत सारे समान रहते हैं इसलिए जब भी आप होलसेल मार्केट समान खरीदने जाऐ तो आप अपना एक लिस्ट जरूर तैयार कर ले अगर आपको मालूम नहीं है कि जनरल स्टोर के सामान की लिस्ट मे कौन कौन सा समान लिखें तो आप नीचे दिए गए लिस्ट की मदद से अपना जनरल स्टोर का लिस्ट तैयार कर सकते हैं आपको एक बात और बता देता हूँ कि जनरल स्टोर में बहुत सारे समान रहता है अगर आप शुरूआत कर रहे हैं तो शुरूआती में थोड़ा कम कम समान ले धीरे जब आप जनरल स्टोर चालू कर लेगें तो आपको मालूम हो जाऐगा कि कौन सा समान सबसे ज्यादा बिक्री होता है आप उसी समान को सबसे ज्यादा अपने दुकान में रखें 


ऐसे तो आपको अपने दुकान में सभी समान का मेल रखना पड़ेगा अगर आपके पास पुंजी कम है तो आप कम कम समान खरीदे जब आपको मालूम हो जाऐ कौन सा समान ज्यादा बिकता है आप उसे अपने दुकान में ज्यादा मात्रा में रखें तो आइये अब जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी के बारे में जानते हैं 


1.  स्नैक्स आइटम बच्चों या बड़ो के लिए 


यहाँ पर हम आपको बच्चों या बड़ो के लिए खाने वाले आइटम का कुछ नाम बताऐं है इन्हें आप अपने लिस्ट में शामिल करें खाने वाले बहुत सारे समान आता है अब उसमें कौन सा समान सबसे ज्यादा बिकता है इसको पता करने लिए आप अपने आस पास दुकान में जाऐ और पता लगाए कि बच्चे सबसे ज्यादा कौन सा समान खरीद रहा है बस आप उस समान को अपने लिस्ट में ऐड करें ऐसे भी जब आप होलसेल जाऐगे तो वहाँ पर बहुत सारे नमकीन, भुजिया, बिस्कुट, चकलेट, देखने को मिल जाऐगा बिस्कुट में भी बहुत सारे अलग अलग ब्रांड के आते ही जैसे गुड डे, मिल्क बिकिज, टायगर, नमकीन बिस्कुट, मीठा बिस्कुट इसी तरह चकलेट, भुजिया भी अलग अलग ब्रांड के आते हैं अगर आप फोटो से विडियो बनाने वाले ऐप की जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें


  • नमकीन भुजिया
  • कुरकुरे
  • चिप्स
  • चॉकलेट
  • बिस्किट
  • चनाचूर
  • बबलगम
  • टोमेटो केचप
  • चिली सॉस
  • सुपारी
  • पेस्ट्री
  • डबल रोटी
  • ब्लैक टी
  • केक
  • च्विंगम
  • नूडल्स
  • आइसक्रीम
  • फ्रूट जूस
  • फ्रूट जेली
  • कस्टर्ड पाउडर
  • पापड़
  • जैम
  • शरबत
  • रस्क और टोस्ट
  • क्रीम रोल


2. जनरल स्टोर लिस्ट में स्टेशनरी आइटम्स भी रखें


शुरुआत में ये कुछ स्टेशनरी के समान रख सकते हैं आपके जानकारी के लिए बता दूँ कि कॉपी भी अलग अलग आता है छोटी कॉपी, बड़ी कॉपी, दस वाली कॉपी, बीस वाली कॉपी इसी तरह पेन भी अलग अलग आतें है तो आप इन सब को थोड़े मात्रा में रख सकते हैं और भी बहुत सारे स्टेशनरी समान आतें है आपको एक बता रहा हूँ जब भी ग्रहक आपके दुकान में आऐ और कोई समान मांगे और वह समान आपके जनरल स्टोर में नहीं है तो आप उस समान को उसी वक्त अपने लिस्ट में लिख कर रख ले फिर अगली बार उस समान को अपने जनरल स्टोर में रखना शुरू करे शुरुआत में ये सब आपको करना पड़ेगा जैसे जैसे आपको इस काम में Experience होगा वैसे वैसे आपको मालूम होता जाऐगा


  • कॉपी
  • डायरी
  • जिसता कागज
  • नोटबुक
  • पेपर
  • बॉल पेन
  • पेंसिल
  • ड्राइंग पेंसिल
  • रबड़
  • कटर
  • स्टेपलर
  • जेल पेन
  • सेलो टेप
  • मार्कर
  • फाउंटेन पेन
  • स्केल
  • वाटर बोतल
  • स्केच पेन
  • एग्जाम बोर्ड
  • केलकुलेटर
  • स्क्रापबुक


3. जनरल स्टोर लिस्ट में कॉस्मेटिक आइटम भी रखें


कॉस्मेटिक आइटम में भी बहुत सारे समान आतें है नीचे हम कुछ समान की जानकारी दिऐ है आप इन्हें अपने लिस्ट में ऐड करें जब कोई ग्रहक कोई समान खरीदने आऐ और वह समान आपके स्टोर में उपलब्ध नहीं है तो उसी समय तुरंत उस समान का नाम नोट करें इसके अलावा जब आप कॉस्मेटिक का होलसेल मार्केट जाऐगे तो वहाँ पर बहुत सारे कॉस्मेटिक आइटम उपलब्ध होगा दुकान में इधर उधर नजर दे जो आपको लगे कि इसे अपने स्टोर में रखना चाहिए तो आप उसे ले सकते हैं अगर आप हमराज ऐप के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें


  • ‌आइब्रो पेंसिल 
  • ‌फेस पाउडर
  • मेहंदी
  • सिंदूर
  • बिंदी
  • ‌फेस वॉश
  • बॉडी लोशन
  • शेविंग क्रीम
  • ‌लिप बाम
  • ‌नेल पॉलिश
  • काजल
  • सेफ्टी पिन
  • नेल कटर
  • लिपस्टिक
  • ‌आई शैडो 
  • ‌आई लाइनर
  • टूथपेस्ट
  • शैंपू टूथ
  • कंपैक्ट
  • ‌नेल पेंट रिमूवर
  • ‌मेकअप रिमूवर
  • ‌डे क्रीम 
  • ‌नाइट क्रीम
  • ‌परफ्यूम
  • ‌फेस पाउडर


4. आप General Store Items List में ड्राई फ्रूट भी रख सकते हैं


आप कुछ मात्रा में अपने जनरल स्टोर में ड्राई फ्रूट भी रख सकते हैं ये भी समान लोग खरीदते हैं इसे रखना ही होगा ये सभी समान आपको उसी दुकान में मिलेगा जहाँ पर आप तेल साबुन लेगें या नहीं तो आपको जहाँ से सस्ता मिले वहाँ से आप खरीद सकते हैं ज्यादा नहीं कुछ मात्रा में रखें जैसे जैसे ग्रहक रिसपोंस देगा वैसे वैसे आप इसे बढ़ा सकते हैं


  • काजू
  • किशमिश
  • छुहारा
  • अखरोट
  • अंजीर
  • खजूर
  • मखाना
  • बादाम
  • पिस्ता
  • काला तिल
  • सफेद तिल
  • सुपारी
  • खसखस
  • मूंगफली
  • अलसी


5. General Store Items List in Hindi PDF | जनरल स्टोर के सामान की लिस्ट PDF


नीचे कुछ जरूर समान दिऐ है जिन्हें आपको अपने General Store में रखना ही पड़ेगा नीचे जितने भी समान है ये सभी दुकान में उपलब्ध रहता है इसलिए आप इन सभी समान को अपने लिस्ट में ऐड करें और यह समान बहुत सारे लोगों के द्वारा रोज इस्तेमाल किया जाता है तेल, साबुन, टुथपेस्ट, और भी बहुत सारे समान है जिन्हें लोग रोज इस्तेमाल करते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण होगा कि आप खुद सोचें कि आप अपने डेली लाइफ में कौन कौन सा समान का उपयोग करते हैं उन सभी समान का लिस्ट तैयार करें 


  • कपड़े धोने का साबुन
  • नहाने का साबुन
  • बर्तन धोने का साबुन
  • वाशिंग पाउडर
  • नारियल का तेल
  • मूंगफली का तेल
  • जैतून का तेल
  • सरसों का तेल
  • सोयाबीन का तेल
  • टॉयलेट सोप
  • रूम फ्रेशनर
  • टॉयलेट ब्रश
  • धागा
  • सुई
  • माचिस
  • बैटरी
  • झाडू
  • टिशु पेपर
  • पान मसाला
  • गोंद
  • कॉफी
  • देसी घी
  • पनीर
  • बटर
  • चीनी
  • शक्कर
  • चायपत्ती
  • कत्था
  • सोया बड़ी
  • नमक
  • फिनायल
  • अगरबत्ती
  • बेसन
  • दही
  • दुध
  • गरम मसाला
  • छोले मसाला
  • फेविक्विक
  • चावल 
  • आटा 
  • मैदा
  • पापड़
  • सूजी
  • आलू
  • प्याज


6.  आप जनरल स्टोर आइटम लिस्ट में मसाला भी रख सकते हैं


आपको अपने जनरल स्टोर में मसाला भी रखना होगा क्योंकि यह भी लोग हर रोज खाने में इस्तेमाल करता है इसलिए आपको इसे अनदेखा नहीं करना है ध्यान से इसे अपने लिस्ट में ऐड करें नीचे हम कुछ मसाला का नाम दिऐ है इसे आप चाहे तो अपने दुकान में साबुत भी रख सकते हैं या नहीं तो पिसा हुआ मसाला पाउच में आता है आप दोनों तरह का रखें 


  • साबूत धनिया
  • साबूत हल्दी
  • धनिया पाउडर
  • मिर्च पाउडर
  • हल्दी पाउडर
  • सब्जी मसाला
  • मीठी मसाला
  • जीरा
  • हींग
  • सौंफ
  • इलाइची
  • लोंग
  • लाल मिर्च
  • अज़वाइन
  • गरम मसाला
  • काला नमक
  • सरसों


7.  आप General Store Saman list में दाल भी रख सकते हैं


आपको अपने दुकान में दाल भी रखना होगा क्योंकि आप तो जानते ही होगें कि दाल हर दिन उपयोग किये जाने वाले समान है नीचे हम आपको कुछ दालों के नाम बताऐं है ये सभी दाल आपको अवश्य रखना होगा चाहे आप कम ही रखें लेकिन रखना जरूर है क्योंकि ये दुकान का बेसिक समान है जिन्हें लोग रोज खरीदते हैं 


  • चना दाल
  • मसूर दाल
  • राजमा दाल
  • साबुत उड़द
  • साबुत मूंग
  • मूंग की दाल
  • चना
  • मटर
  • मटर दाल
  • छोला चना
  • राजमा दाल


इस पोस्ट में हम आपको जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी में जानकारी दिऐ है आप जब भी अपने दुकान के लिए लिस्ट बनाऐ तो इसे ध्यान से पढ़े और सभी समान का नाम लिखें और आपको अपने दुकान में कितना मात्रा में कौन सी समान रखना है उसे सुनिश्चित करें आपको सबसे अच्छा तरीका बताते हैं सबसे पहले आप अपने आप से पुछिये की आप कौन कौन सा समान उपयोग करते हैं उसका नाम लिखते जाऐ और इसी तरह एक लिस्ट तैयार करें नहीं तो आप अपने आस पड़ोस के लोगों से भी पुछ सकते हैं कि वह अपने लिए कौन सा समान उपयोग करते हैं अगर आप general store items list in hindi pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे डाउनलोड लिंक दिया गया है इसे डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप की जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें



जनरल स्टोर आइटम लिस्ट कैसे बनाऐं 


बहुत सारे लोगों को नहीं मालूम रहता है कि लिस्ट कैसे बनाऐं तो यहाँ पर हम आपको कुछ आइडिया दे रहे हैं सबसे पहले आप जो भी समान अपने दुकान में रखना चाहते हैं एक साइड में उसका एक लिस्ट तैयार करें फिर दुसरे साइड में उसकी मात्रा लिखें मतलब कौन सा समान कितना पिस रखना है आपको नीचे हम कुछ उदाहरण दिऐ है जिन्हें आप देख सकते हैं


  • आटा - 50 kg
  • चावल - 50 kg
  • चना दाल - 10 kg
  • मटर दाल - 5 kg
  • चीनी - 10 kg
  • धनिया - 12 पाउच
  • मिर्च पाउडर - 12 पाउच
  • नहाने वाला साबुन - 12 पीस
  • कपड़ा धोने वाला साबुन - 12 पीस
  • साबुत धनिया - 2kg 500 ग्राम


इस तरह से आप अपने दुकान के लिए लिस्ट तैयार कर सकते हैं यहाँ पर हम आपको उदाहरण के माध्यम से समझाने की कोशिश किऐ है अगर इसमें कुछ समान छुट गया हो तो आप उन्हें ध्यान से अपने लिस्ट में शामिल करें आप General Store Items List in Hindi PDF ऊपर दिऐ गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं


 यहाँ से PDF Download करें 


Conclusion : 


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको जनरल स्टोर आइटम लिस्ट इन हिंदी 2021 (General Store Items List in Hindi PDF ) यह जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें general store saman list की जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताऐं


इसे भी पढ़ें :-


जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इंस्टाग्राम में फोन नंबर कैसे चेंज करें? 

इंस्टाग्राम का यूजर्स नेम चेंज कैसे करें? 

गाना पर फोटो लगाने वाला ऐप 

फोटो सुन्दर बनाने वाला ऐप 

फोटो पर गाना कैसे लगाऐ

लक्स साबुन किस देश की कंपनी है? 

डिटाॅल किस देश की कंपनी है? 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close