Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Police Constable Kaise Bane in 2022 | पुलिस कांस्टेबल कैसे बने? पुरी जानकारी

Police Constable Kaise Bane : हेल्लो दोस्तों क्या आप पुलिस कांस्टेबल के बारे में जानकारी चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि police constable kaise bane in hindi इस पोस्ट में पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की जानकारी आपको देने वाले हैं।


police constable kaise bane

यदि आप भी 12 वी के बाद पुलिस विभाग  में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो पुलिस कांस्टेबल  जी हाँ सिपाही आपके लिए बेस्ट कैरियर Option हो सकता है । इस पोस्ट में आप police constable kaise bane , पुलिस कांस्टेबल किसे कहते हैं , पुलिस कांस्टेबल की सैलरी, पुलिस भर्ती के लिए हाइट और पुलिस भर्ती के नियम इन सभी के बारे में जानेंगे  साथ ही साथ आप यह भी जानेंगे कि पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए कितनी Qualification चाहिए, Age Limit कितनी होनी चाहिए , फिजिकल रिकवायरमेंट क्या है ? 


बहुत सारे स्टूडेंट पुलिस कांस्टेबल में जाना चाहते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में वो पुलिस कांस्टेबल में नहीं जा पाते हैं । अगर आप पुलिस कांस्टेबल में जाने की सोच रहे हैं तो यहां भी आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि इसमें भी कॉम्पिटशन बहुत ज्यादा है। कोई भी सरकारी नौकरी हो उसमें आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा तभी आप सफल हो पायेंगे तो आइए जानते हैं कि police constable kaise bane


पुलिस कांस्टेबल किसे कहते हैं ?


पुलिस यह एक सुरक्षा बल होता है जिसका उपयोग किसी भी देश की अन्दरूनी नागरिक सुरक्षा के लिये किया जाता है ।  गृहरक्षा विभाग के अन्तर्गत आने वाला विभाग होने से देश की कानून व्यवस्था को संभालने का काम पुलिस के हाथ ही होता है। आपराधिक गतिविधियों को रोकने, अपराधियों को पकड़ने, अपराधियों के द्वारा किये जाने वाले अपराधों की खोजबीन करने, देश की आंतरिक सम्पत्ति की रक्षा करने और जो अपराधी हैं और उनका अपराध साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य जुटाना ही पुलिस का कार्य है। ये तो था पुलिस कांस्टेबल किसे कहते हैं तथा उनके कार्य आइऐ अब जानते हैं पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें? 


Police Constable बनने के लिए शेक्षणिक योग्यता


आपको किसी भी सब्जेक्ट से चाहे वो आर्ट्स  (Arts ) हो या साइंस (Science) या फिर कॉमर्स (Commerce) किसी भी सब्जेक्ट से बारवीं पास करना जरूरी है कई बार आपने देखा होगा SSC Post आ जाती है और उसमें Constable की Job के लिए दसवीं पास उम्मीदवार से आवेदन मागे होते हैं पर दोस्तों यदि आप अपने Job में पर्मोशन पाना चाहते हैं तो मैं आपको यही सलाह दुगां कि आप बारवीं के बाद ही अपलाई करें Constable बनने के लिए भारतीय नागरिकता होना जरूरी है।


पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए उम्र सीमा :


चलिये अब जान लेते हैं Police Constable बनने के लिए क्या उम्र सीमा (Age Limite ) है दोस्तों उम्र सीमा के बारें में जानना बहुत जरूरी है। पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए और OBC /SC/ST  Category  Candidates को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाती है



पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए Physical Requirements :


 बात करें Physical Requirements की तो यह हर राज्य के लिए अलग - अलग होता है Police Constable बनने के लिए Height जो पुरुष के लिए है जेनरल के लिए 168 सेमी चाहिए वही बात करें SC/ST/OBC की तो इसके लिए 160 सेमी Height चाहिए और महिलाओं के लिए जो जेनरल में आती है उसके लिए 160 सेमी और SC/ST/OBC के लिए 157 सेमी चाहिए।


Height Measurement


  • Male

General - 168cm

SC/ST/OBC- 160cm


  • Female

General -160cm

SC/ST/OBC -157cm


 Chest Measurement


बिना फुलाए 80cm chest 


Police Constable बनने के लिए Selection Procedure :


दोस्तों अब मैं आपको बता दु कि Selection कैसे होता है दोस्तों जैसे ही पुलिस कांस्टेबल की कोई भर्ती आती है है तो आप www.dailynaukri.com पर उसका अपडेट तुरंत देख सकते हैं। फिर आपको कांस्टेबल भर्ती का Eligibility Criteria पता होना बहुत जरूरी है । सबसे पहले एक Written test होता है और जो Candidates  written test पास कर लेते हैं। फिर उसको Physical test के लिए बुलाया जाता है जिसमें आपसे दौड़ भी लगवाई जाऐगी पुश- अप लोंग जंप, हाई जंप जैसी परीक्षा ली जाती है जो Candidates Physical test को भी पास कर लेते हैं। 


 तो फिर उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (Document Veryfication) के लिए जाना होता है जिसमें आपकी मार्क्स सीट और जो बाकी डॉक्यूमेंट है वो Veryfi की जाऐगी उसके बाद जो सबसे महत्वपूर्ण बात है वो है आपका मेडिकल एक्समिनेशं (Medical  Examination) जिसमें आंखों की जांच खून, नाक , कान और शरीर की जांच होती है अगर आप इन सभी राउंड में पास हो जाते हैं तो आपको पुलिस कांस्टेबल की पोस्ट दी जाती है और कुछ दिन के ट्रैनिंग भी दी जाती है



पुलिस कांस्टेबल की सैलरी :

 

दोस्तों अब आपके मन में एक सवाल होगा पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलरी मिलती है तो मैं आपको बता दुं कि  Rs 5,200 - Rs 20,200 मिलता है  ग्रेड पे 2000 रुपये मिलता है एक पुलिस कांस्टेबल को सैलरी समय के साथ बढ़ती भी है


 Police Constable Kaise bane (पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें?):


  •  रोजाना दौड़ लगाऐ


दोस्तों अगर आप पुलिस कांस्टेबल में जाना चाहते हैं तो आपको रोज सुबह उठकर दोड़ने की प्रैक्टिस करनी होगी जितना ज्यादा आप प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा आपका दोड़ने की रफ़्तार तेज होगा तभी आप पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) की भर्ती में दौड़ निकाल सकते है


  • व्यायाम करें 


अगर आप पुलिस कांस्टेबल में जाना चाहते हैं तो आपको रोज सुबह - सुबह उठकर व्यायाम करना चाहिए ताकि आपका शरीर स्वास्थ्य रहे और पुलिस कांस्टेबल की भर्ती में आपका सेलेकेशन हो सकें


  • Current Affairs रोज पढ़े


पुलिस कांस्टेबल (Police Constable)  में जाने के लिए आपको लिखित परीक्षा भी पास करना पड़ेगा उसके लिए आपको मन लगा कर सभी विषयों की पढ़ाई करना पड़ेगा जिसमें आपको Current Affairs भी रोज पढ़ना होगा ताकि आप लिखित परीक्षा में पास हो सकें Maths और Reasoning की अच्छे से प्रैक्टिस करें इस विषय से भी प्रश्न पुछे जातें हैं।


पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) कैसे बनें - ( How to become Police Constable in Hindi ) 


पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा जो इस प्रकार है


  1. आवेदन प्रक्रिया (Apply) 
  2. लिखित परीक्षा (Written Test) 
  3. शारीरिक परीक्षा (Physical test) 
  4. प्रमाण पत्र सत्यापन (Document Veryfication) 
  5. मेडिकल परीक्षा (Medical test)


निष्कर्ष :


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Police Constable Kaise Bane की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों को Whatsaap, Facebook, Instagram, Twitter अन्य सोसल मिडिया पर शेयर जरूर करें अगर आपको पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें (Police Constable kaise bane in hindi) से संबंधित कोई सवाल है। तो आप नीचे Comment Box में Comment करके पुछ सकते हैं आपको यह इंफोर्मेशन कैसा लगा जरूर बताऐ धन्यवाद! 



Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close