Band Khata Chalu Karne Ki Application in 2021 : हेल्लो दोस्तों क्या आपका भी बैंक में खाता बंद हो गया है । और आप band khata ko chalu karne ke liye application कैसे लिखें? इसकी जानकारी चाहते हैं ।
तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है । बैंक एप्लीकेशन हिंदी में लिखने की पुरी जानकारी देने वाले हैं।
दोस्तों अगर आपका बैंक खाता किसी कारण से बंद हो गया है और आप उसे फिर से चालू करवाने के लिए बैंक मैनेजर को बंद खाता चालू करने के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं और बन्द हुए बैंक खाता को चालू कैसे करवाये?
इसकी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं जिसे आप ध्यान से पढ़ें और band khata chalu karne ke liye application in hindi - (बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन ) लिखना सिखें।
बैंक खाता बंद होने का यह भी कारण हो सकता है कि आपने लगभग 2 वषों से खाते में कोई लेन - देन नहीं किए हैं जिसके कारण आपका खाता Dormant हो जाता है मतलब खाता बंद हो जाता है। तो अब इस खाते को चालू कैसे कराना है आइए जानते हैं ।
बन्द हुए बैंक खाता को चालू कैसे करवाये?|| Band Khata Chalu Karne Ke Liye Application in Hindi
अगर आप बहुत दिनों से अपने बैंक खाते में कोई लेन - देन नहीं किए हैं जिसके कारण आपका खाता बंद हो गया है। तो इस तरह के खाते को चालू कराने के लिए आपको एक band khata ko chalu karne ka application - ( बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन online ) लिखना पड़ेगा I
और जब आप आवेदन लिख लें तो इसके साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड का फोटो काॅपी जरूर लगाएं अपने पासबुक भी साथ में ले जाएं । band khata ko chalu karne ke liye application लिखने की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं ।
Band Khata Chalu Karne Ke Liye Application in Hindi Mein || बैंक खाता चालू करने का एप्लीकेशन इन हिंदी
बैंक खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ? इसकी जानकारी हम आपको नीचे दिऐ है । जिस तरह से bank me band khata chalu karne ke liye application नीचे लिखा गया है आप उसी तरह बैंक एप्लीकेशन हिंदी में लिखें।
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( यहां अपना बैंक का नाम लिखें )
पुर्णिया बिहार ( यहां पर अपना शाखा का पाता लिखें )
विषय - बंद खाते को चालू कराने हेतु आवेदन पत्र ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं _______(अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूॅ़ं । मेरा खाता नम्बर ______( यहां अपना खाता नम्बर लिखें ) है । मेरे कुछ निजी समस्याओं की वजह से मैं इस खाते में पिछले कुछ सालों से लेन - देन नहीं कर सका जिसके कारण यह खाता बंद हो चुका है । अब मैं इस खाते को चालू कराना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस खाते को चालू करने की कृपा करें। धन्यवाद !
आपका आभारी। दिनांक ______
Signature ____
नाम _______
खाता नम्बर _______
मोबाईल नम्बर _______
आवश्यक दास्तावेज -
पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो काॅपी आवेदन पत्र के साथ जरूर लागाऐं और अपना पासबुक का भी फोटो काॅपी लगा दे ।
जो Minor से Major हो ग्ऐ है । वो जन्म प्रमाणपत्र भी साथ में लगाऐ।
bank me band khata chalu karne ke liye application (बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन) इससे संबंधित यहां पर हम एक विडियो दे रहे हैं। आप इसे देख कर समझ सकते हैं।
दोस्तों इसी तरह band khata chalu karne ke liye application आपको लिखना है । और उसके साथ कुछ आवश्यक दास्तावेज लगा कर बैंक में जाएं ।
Bank Me Band Khata Chalu Karne Ke Liye Application With Example || बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन
आइऐ अब हम आपको कुछ Example के माध्यम से समझाते हैं । जैसे एक लड़का का नाम है मोहन । उसने अपने बैंक खाते में बहुत दिनों से लेन- देन नहीं किया है ।
जिसके कारण मोहन का खाता बंद हो गया है । अब उसे बंद खाता चालू करने के लिए आवेदन पत्र लिखना है । आइए देखते हैं कि मोहन bank me band khata chalu karne ke liye application कैसे लिखता है ।
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
भागलपुर बिहार
विषय - बंद खाता को चालू करने हेतु आवेदन पत्र।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं मोहन कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूॅ़ं । मेरा खाता नम्बर 096128645281 है । मेरे कुछ निजी समस्याओं की वजह से मैं इस खाते में पिछले कुछ सालों से लेन - देन नहीं कर सका जिसके कारण यह खाता बंद हो चुका है । अब मैं इस खाते को चालू कराना चाहता हूं ।
अतः आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस खाते को चालू करने की कृपा करें। धन्यवाद !
आपका आभारी दिनांक - 02/02/2021
Mohan
नाम - मोहन कुमार
खाता नम्बर - 096128645281
मोबाईल नम्बर - 703542800
अब मोहन इस आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो काॅपी लगा कर बैंक जाता है। वहां पर बैंकों के कर्मचारी से अपने बंद खाता से संबंधित बात चीत करता है।
दोस्तों इसी तरह आपको भी band khata chalu karne ke liye application लिखना है। और इस आवेदन पत्र को बैंक में जमा करना है।
Conclusion:
मैं उम्मीद करता हूं कि आप Band Khata Chalu Karne Ki Application ( बंद खाता चालू करने का एप्लीकेशन ऑनलाइन ) लिखना सीख गये होंगे । अगर आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगा तो इसे शेयर जरुर करे। और band khata chalu karne ke liye application - ( बैंक में बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन ) से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पुछ सकते हैं।