Swagbucks kya hai, Swagbucks Review in Hindi और Swagbucks earn money दोस्तों क्या आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज हम आपको Swagbucks से पैसा कैसे कमाऐं? इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है साथ ही साथ आपको यह भी बताउगां कि आप इससे पैसा कमा सकते हैं या नहीं पैसा कमा सकते हैं तो कितना कमा सकते हैं Swagbucks is real or fake इन सभी सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाला है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े
दोस्तों आपके जानकारी के लिए एक बात बता दूँ कि हम अपने वेबसाइट पर ऐसा कोई भी जानकारी शेयर नहीं करते हैं जिससे आपका कुछ नुकसान हो बात रहा पैसे कमाने की तो हम उसी के बारे में पोस्ट लिखते हैं जिससे आप कुछ पैसे कमा सको ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी बहुत सारे तरीके हैं जहाँ से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो लेकिन आपको सीखना होगा कि ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐं जातें हैं इस वेबसाइट पर आपको वो सभी तरीके बताया जायेगा जिससे आप पैसे कमा सकते हो उन्ही तरीकों में से आज एक तरीका है Swagbucks earn money के बारे में
अगर आप Swagbucks से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके बारे में जानना होगा और समझना होगा कि Swagbucks किस काम का पैसा देता है और आपको इस वेबसाइट पर क्या करना होगा जिसके बदले आपको पैसा मिलेगा आइये सबसे पहले जानते हैं कि Swagbucks क्या है
- Swagbucks Kya Hai
- Swagbucks sign up कैसे करें?
- Swagbucks login कैसे करें?
- Swagbucks से पैसा कैसे कमाऐं?
- Swagbucks से पैसा कैसे निकालें?
- Swagbucks sign up code
- Swagbucks is real or fake
- 1 Swagbucks in Rupees
- Swagbucks Review in Hindi
Swagbucks Kya Hai - (स्वैगबक्स क्या है?)
दोस्तों Swagbucks एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप survey करके ,वीडियो देखकर, ऑनलाइन शॉपिंग करके, गेम खेल कर SB Points कमा सकते हैं और इस कमाऐं गयें SB Points को Amazon और Walmart जैसे Popular Retailers के साथ उपहार कार्ड या PayPal कैश के लिए रिडीम कर सकते हैं। सूत्र सरल है: 100 SB = $1 दोस्तों इस पर साइन अप करना बहुत आसान है, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह मुफ़्त है। आप डेस्कटॉप या मोबाइल से तुरंत कमाई शुरू कर सकते हैं। चाहे आप घर पर आराम कर रहे हों या चल-फिर रहे हों, जब आपके पास कुछ खाली समय हों तो आप कुछ पैसा कमाने के लिए स्वैगबक्स का उपयोग कर सकते हैं।
आज ही स्वैगबक्स के साथ शुरुआत करें
अब आप सोच रहे होगें कि survey क्या होता है तो आपको बता दूँ कि आपसे इस वेबसाइट पर कुछ सवाल पुछे जातें हैं और जब आप उस सवाल का सही सही जवाब दे देते हैं तो उसके बदले आपको कुछ Swagbucks Point मिलता है जिसको आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं आगे हम जानेगे कि 1 Swagbucks in Rupees मतलब कि एक Swagbucks Point इंडियन रूपये में कितना होता है अब आप ये तो समझ गये कि Swagbucks Kya Hai अब अगर आप इससे पैसे कमाने की सोच रहे तो सबसे पहले आपको इस पर Sign Up करना होगा आइये जानते हैं कि Swagbucks sign up कैसे करें
Swagbucks sign up कैसे करें?
दोस्तों Swagbucks पर sign up करना बहुत ही आसान है अगर आप इस पर अकाउंट बनना चाहतें हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Swagbucks पर मुफ्त account बनाएं
जैसे ही आप ऊपर दिऐ गए लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने sign up का पेज आऐगा उसमें आपको अपना ईमेल आईडी डालना है और Password में कोई अच्छा सा पासवर्ड डालें Confirm Password में वही पासवर्ड डालें जो ऊपर डालें थे अब आपको Sign Up Now के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप Sign Up Now के बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाऐगा
अब एक काम आपको करना है अपना ईमेल आईडी खोलें वहाँ पर Verify Your Swagbucks Account - Action Required इस टाइप का इमेल आया होगा आपको इस ईमेल पर क्लिक करके फिर Confirm Email Address के बटन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को Verify कर ले अब आप इस पर काम करने के लिए तैयार है
Swagbucks login कैसे करें?
दोस्तों आपको कभी कभी Swagbucks पर login करने की जरूरत भी पर सकता है कैसे करेंगे आइये जानते हैं आपको गूगल पर Swagbucks लिखकर सर्च करना है उसके बाद आपको Swagbucks की वेबसाइट आ जाऐगा उस पर क्लिक करें अब आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Log in के बटन पर क्लिक करना है ऐसा करते ही आप Swagbucks पर login हो जाओगे
Swagbucks से पैसा कैसे कमाऐं?
दोस्तों जब आप Swagbucks पर अकाउंट बना लेगें तो आप इससे पैसा कमाने के लिए तैयार है दोस्तों अब आपके मन में सवाल उठता होगा कि इस वेबसाइट पर काम करके कितने पैसे कमाऐं जा सकते हैं क्योंकि यहाँ पर आपको कोई इनवेस्टमेंट करने की कोई जरूरत नहीं है सब कुछ बिना इनवेस्टमेंट के है सिर्फ आपके पास एक मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए और इस वेबसाइट पर अकाउंट बना हुआ होना चाहिए आप बिना इनवेस्टमेंट के पैसा इस वेबसाइट से कमा सकते हैं
Swagbucks से Survey पुरा करके पैसा कमाऐं
दोस्तों हम यह मान के चलते हैं कि इस वेबसाइट पर आप अकेले काम करते हैं और दिन में सिर्फ एक घंटे समय देकर सात से आठ survey पुरा करते हैं और अगर आपको एक survey पुरा करने के 30 points दिया जाता है तो आपको एक दिन में 8×30 करेंगे तो आपको 240 Swagbucks points दिया जाऐगा वो भी सिर्फ एक घंटे काम करके आप ये points कमा सकते हैं अगर हम 240 ×10 करते हैं तो दस दिन में 2400 Swagbucks points होता है अगर आपके अकाउंट में 2500 भी Swagbucks points होता है तो आप इसे PayPal में redeem कर सकते हैं और 2500 Swagbucks points के आपको 25 डोलर मिलता है अगर इंडियन रूपये में देखें तो 1872 रूपये होता है मतलब आप दस दिन काम करके 1872 रूपये कमाऐं वो भी सिर्फ एक घंटे समय देकर
इसी तरह अगर आप एक घंटे रोज काम करें तीस दिन तक तो आप बहुत आसानी से 6 हजार से 7 हजार रुपये कमा पाऐगे आप इससे ज्यादा भी कमा पाऐगे आप अपना अनुमान लगा ले कि आप कितना कमा सकते हैं आप चाहे तो आपके घर में अगर कोई ऐसा व्यक्ति हैं जिसको कोई काम नहीं है और वो इंटरनेट चलाना जानता है तो आप उसे भी काम दे सकते हैं इसी तरह आप एक टीम बना कर भी काम कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं
Swagbucks से Refer करके पैसा कमाऐं
दोस्तों इस वेबसाइट पर आप अपने दोस्तों को Refer करके भी पैसा कमा सकते हैं जब आप इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं तो उसी समय आपका एक referral लिंक भी बनता है उस referral link को आप अपने दोस्तों को शेयर करें अगर आपका दोस्त आपके referral link से इस पर अकाउंट बना लेता है और पैसा कमाना शुरु कर देता है तो उसके कमाई का कुछ हिस्सा आपको मिलेगा अब आपके मन में एक सवाल उठता होगा कि Refer करने पर कितना पैसा मिलता है
देखिए Swagbucks पर जब आपका दोस्त काम करता है वो जितना Swagbucks points कमाऐगा उसका 10 % आपको मिलेगा जब तक आपका दोस्त पैसा कमाऐगा तब तक आपको उसका 10 % मिलेगा अगर मान के चलिए आपका दोस्त Swagbucks वेबसाइट से हर महीने 10000 रूपये कमाता है आपको इसका 10 % होता है 1000 रूपये वो जितना ज्यादा पैसा कमाऐंगा उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा दोस्तों ये तरीका सही है काम करेगा आपका दोस्त और पैसा कमाऐंगे
आपको तो कुछ करना नहीं है सिर्फ एक बार अपने दोस्तों को किसी तरह Swagbucks पर काम करना सीखा दे अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि कितना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं दोस्तों बहुत सारे लोग इसी तरह से पैसा कमा रहे हैं लाखों रूपया वो इसलिए कमा पाते हैं कि उसको अपने काम पर विश्वास है और इस वेबसाइट पर विश्वास है अगर आप भी विश्वास करके इस वेबसाइट पर मेहनत करेगें तो आपको ईसका फल जरूर मिलेगा दोस्तों अब जानते हैं कि इस वेबसाइट पर पैसा कैसे निकाले जाते हैं जब आप पैसा कमाऐंगे तो आपको बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर भी तो करना है आइए जानते हैं
Swagbucks से पैसा कैसे निकालें?
सबसे पहले आप अपने Swagbucks अकाउंट में login हो जाइए अब आपको दाहिने साइड में सबसे ऊपर कोने में SB लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके बगल में एक
( ^ ) इस तरह का आइकॉन होगा उसपर क्लिक करें उदाहरण के लिए नीचे फोटो में देख सकते हैं
अब आपको Redeem Your SB का एक Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
जब आप Redeem Your SB पर क्लिक करेगें तो आपके सामने बहुत सारे Gift Cards और Rewards दिखाई देगा आप चाहे तो किसी कंपनी का Gift Cards ले सकते हैं जैसे कि Amazon Gift Card 800 SB पर 500 रूपये का Gift Cards दे रहे हैं या नहीं तो आप Cash भी ले सकते हैं आपको यहाँ पर एक बात ध्यान देना होगा कि आप PayPal के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसा ले पाऐगे आपको यहाँ पर दिखाई देगा कि कितना SB का कितना डोलर मिल रहा है उस हिसाब से आप Redeem ले सकते हैं जैसे कि मान के चलिए मेरे अकाउंट में 10000 SB Points है तो हमको इस पर $100 का PayPal Cash मिल रहा है अब हमको इस पर क्लिक करेंगे
फिर हमारे सामने एक दुसरा पेज आया इसमें हमको Claim a Gift Card के Option पर क्लिक करना है इस तरह से हमारे पैसा PayPal अकाउंट में चला जाएगा और फिर PayPal अकाउंट से मेरे बैंक अकाउंट में चला जाऐगा swagbucks se paise kaise nikale ये तो आप सीख गये होगें आइये अब इसके बारे और कुछ जानकारी लेते हैं
Swagbucks is real or fake
दोस्तों यह एक real ऑनलाइन Rewards Platform है। हालांकि आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे काम करता है। स्वैगबक्स आपको उनके सर्वेक्षणों का उत्तर देने, उनके वीडियो को देखने या वेब पर खोज करने के लिए भुगतान क्यों करेगा?
इसका जवाब बहुत आसान Market Research मतलब कि स्वैगबक्स के साथ कई third parties कंपनी भागीदार है जो आपकी राय और आदतों के बारे में जानना चाहते हैं और वह कंपनी उस जानकारी के लिए भुगतान करने को तैयार हैं। दोस्तों यहाँ पर आपको अपनी अपेक्षाओं को नियंत्रण में रखना महत्वपूर्ण है।
Swagbucks अतिरिक्त पैसे कमाने और उपहार कार्ड जैसे चीजों के लिए बहुत अच्छा है लेकिन यह आपकी पैसा कमाने का मुख्य स्रोत नहीं होना चाहिए दोस्तों मेरा कहने का मतलब है कि आप इस पुरी तरह निर्भर होकर नहीं रहे जब आपके पास खाली समय हो तभी आप इस पर काम करें यह real वेबसाइट है यहाँ से आप सच में पैसा कमाने सकते हैं
Swagbucks Review in Hindi
आपको अगर सिम्पल भाषा में कहूँ तो यह एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप सर्वेक्षण पुरा करके विडियो देखकर और गेम खेलकर पैसा कमाने सकते हैं यह एक real वेबसाइट है और बहुत पुरानी वेबसाइट है यहाँ से बहुत सारे लोग खाली समय का उपयोग करके पैसा कमा रहे हैं और अगर आप भी मेहनत करें तो आप भी पैसा जरूर कमा सकते हैं आइये Swagbucks points से जुड़ी कुछ सवालों के जवाब जानते हैं
- 1 Swagbucks in Rupees
1 Swagbucks इंडियन रूपये में 0.6 पैसे होतें है
- 10 SwagBucks in rupees
10 SwagBucks इंडियन रूपये में 6 रूपये लगभग होतें है
- 100 SwagBucks in Rupees
बात करें 100 SwagBucks इंडियन रूपये में कितना होता है तो आपको बता दूँ कि 100 SB = $1 होता है और एक डोलर बराबर 74 रूपये के आस पास होता है दोस्तों आपको बता दूँ कि डोलर का दाम ऊपर नीचे होता रहता है
- 1000 SwagBucks in Rupees
बात करें 1000 SwagBucks इंडियन रूपये में कितना होता है तो आपको बता दूँ कि 1000 SB = $10 होता है और एक डोलर बराबर 740 रूपये के आस पास होता है और समय समय पर डोलर का दाम ऊपर नीचे होता रहता है
अब आप जान गये होगें कि swagbucks kya hai और इससे पैसा कैसे कमाऐं इससे संबंधित हम यहाँ पर एक विडियो दिऐ है अगर आपको कुछ समझ में नहीं आया तो आप विडियो देख कर समझ सकते हैं
Conclusion :
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको swagbucks kya hai, Swagbucks Review in Hindi और Swagbucks earn money और Swagbucks is real or fake ये सभी जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं
इसे भी पढ़े :-
- प्ले स्टोर अपडेट कैसे करें?
- Chrome Browser अपडेट कैसे करें?
- Chrome Version Check कैसे करें?
- वोटर लिस्ट में नाम कैसे देखें 2021
- Teachmint App Download और उपयोग करना सीखें
- Careplix Vitals App Download और उपयोग करना सीखें
- Damini App Download और उपयोग कैसे करें?
- वर्तमान में Whatsapp के सीईओ कौन है ?
- Apna App क्या है और इससे Online Job Search कैसे करें?
- One Code App से पैसा कैसे कमाऐं?
Paypal account केसे बनाए
जवाब देंहटाएं