Gmail Ka Password Change Kaise Kare |
दोस्तों आज के इस अर्टिकल हम आपको बताने वाले है Gmail Ka Password Change Kaise Kare अगर आप किसी भी कारण से अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करना चाहते हैं तो आज का यह अर्टिकल आपके लिए काफी हेल्पफुल होने वाला है इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें
आप सभी लोग ये बात अच्छी तरह जानते होगें की Gmail सबसे ज्यादा पोपुलर है और यह Google का प्रोडक्ट है लगभग सभी लोग Gmail पर अपना ईमेल आईडी बनाते हैं जब भी आप इंटरनेट की दुनिया में आतें हैं तो उसे एक जीमेल आईडी बनना ही पड़ेगा तभी जाकर आप कोई भी मोबाइल ऐप्लीकेशन को चला पाऐगें खासकर Google का कोई भी ऐप्लीकेशन उपयोग करें उसमें तो आपसे जीमेल आईडी अवश्य करके मागा जाता है
बहुत से लोग तो अपने जीमेल आईडी में अपना पर्सनल इनफार्मेशन या बहुत सारे काम की चीजें रखते हैं ऐसे में आपको अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड समय समय पर बदलते रहना चाहिए तभी जाकर आपका ईमेल आईडी सुरक्षित रहेगा नहीं तो अगर आपका gmail password किसी ने हैक कर लिया तो आपके सभी निजी जानकारी चुरा सकता है और आपके साथ वो कुछ गलत भी कर सकता है अगर आप अपने जीमेल आईडी को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको ये मालूम होना चाहिए कि mobile me gmail password kaise change kare
दोस्तों अक्सर आप अपने जीमेल आईडी में एक ही पासवर्ड को बहुत दिनों तक रखते हैं ऐसा आपको नही करना चाहिए बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपना पासवर्ड अपने दोस्तों को बताते हैं या वो किसी तरह जान लेता है ऐसी स्थिति में आपको gmail का पासवर्ड कैसे बदलें? इसकी जानकारी आपको होना चाहिए तो आइये आज हम Step by Step जानते हैं कि अपने मोबाईल से gmail password change kaise kare तो चलिये शुरू करते हैं
Gmail Ka Password Change Kaise Kare - ( जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले )
दोस्तों आइये gmail password change करने का तरीका जानते हैं आप अपने मोबाईल से ही बहुत असानी से ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं
Step 1 :- सबसे पहले आप अपने मोबाईल में जो जीमेल का ऐप्लीकेशन है उसे Open करें
Step 2 :- अब आपको Right Side में ऊपर कोने में प्रोफाइल का एक Icon दिखेगा उस पर click करें।
Step 3 :- अब आपको Google Account के Option पर click करना है।
Step 4 :- अब आपको Personal info पर click करना हैं और आपको Scroll करके नीचे जाना है और Password के Option पर click करना है।
Step 5 :- अब आप अपना पहले वाला पासवर्ड डालें और Next के Option पर click करें
Step 6 :- अब आपके सामने एक नया पेज open होगा उसमें आपको New Password डालना है आप हमेशा Stronge Password ही डालें फिर Confirm new Password के जगह वही डालें जो आप New Password में डालें थे उसके बाद आप Change Password के Option पर click करें
अब एक नया पेज open होगा उसमें Password Changed Successfully लिखा होगा मतलब आपका पासवर्ड चेंज हो गया है अब New Password से logg in करके अपने ईमेल आईडी को चेक कर सकते हैं।
अक्सर आप लोग Google पर सर्च करते होगें gmail password kaise change kare या gmail ka password change karna hai अब आपको इस अर्टिकल के माध्यम से इन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा और आप सीख गये होगें की जीमेल का पासवर्ड कैसे बदले आप अपने मोबाइल से इसी तरह जीमेल आईडी का पासवर्ड चेंज करें ये तरीका बहुत ही असान है
Conclusion:
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको ये अर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको ये जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें ताकि आपका दोस्त भी gmail password change kaise kare की जानकारी ले सकें अब आप भी सीख गये होगें की मोबाइल से ईमेल आईडी का पासवर्ड चेंज कैसे करते हैं
अगर आपके मन में Gmail Ka Password Change Kaise Kare से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें ताकि हम आपका मदद कर सकें
इसे भी पढ़े :-
जीमेल आईडी में फोन नम्बर कैसे बदलें?
WhatsApp में डिलीट मैसेज कैसे पढ़े?
WhatsApp पर ऑनलाइन कैसे छुपाऐं?