Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Bank Account Close Application in Hindi || बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी

 Hello dosto 


आज हम जानेंगे


Bank Account Close Application in Hindi || बैंक में खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? 



Bank Account Close Application in Hindi - दोस्तों आज की इस अर्टिकल में आप जानेंगे की बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी में कैसे लिखें दोस्तों आप सभी जानते होगें की बैंक में खाता बंद करने के लिए बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिख कर देना होता है तभी जाकर हम अपना Bank Account बंद करवा सकते हैं दोस्तों आज आप Bank Account Close Application in Hindi में कैसे लिखते हैं सीखने वाले है 

Bank Account Close Application in Hindi

दोस्तों अगर आप किसी भी कारण से बैंक में खाता बंद करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक में जाकर एक आवेदन देना होगा तभी जाकर आपका खाता बंद होगा और आपको बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी में कैसे लिखें नहीं जानते हैं तो इस अर्टिकल को अंत तक पढिऐ इसमें आप Hindi  Me Bank Account Close Application लिखना सीख जाऐंगे और आप बहुत ही असानी से बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिख पाऐगें


 Bank Account Close Application in Hindi Format 2020 ||  बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी


दोस्तों यहाँ पर हम आपको Bank Account Band Karne ki Application in hindi में एक Format तैयार कर देते हैं इसी Format के अनुसार आपको एक आवेदन लिखना है और हम आपको एक Example के द्वारा भी एक आवेदन लिख कर समझाऊगा ताकि आपको आवेदन लिखते समय कोई परेशानी ना हो तो आइये जानते हैं


Bank Account Close Application Hindi


सेवा में, 


श्रीमान शाखा प्रबंधक


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (अपनी शाखा का नाम लिखें)


गोरखपुर उत्तर प्रदेश (अपने गांव/शहर का नाम लिखें)


विषय : खाता बन्द करने हेतु पत्र । 


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मै ______(यहाँ पर अपना नाम लिखें) आपके बैंक का खाताधारक हूँ मेरा अकाउंट नम्बर______ (यहाँ पर अपना खाता संख्या लिखें) है और ये मेरा एटीएम नम्बर ______(यहाँ पर अपना एटीएम नम्बर लिखें) है किसी आवश्यक कारणों से मै अपना खाता बंद करवाना चाहता हूँ ।


अत: आप से निवेदन है की मेरा खाता बन्द करने की कृपा करें । जिसके लिए आपका सदा अभारी रहूँगा । 

धन्यवाद! 

आपका विश्वासी

नाम _______

खाता नम्बर ______

एटीएम नम्बर ______

मोबाइल नम्बर ______

 पाता_________            दिनांक______

                                      हस्ताक्षर______


आवश्यक दस्तावेज :-


आधार कार्ड या वोटर कार्ड दोनों में से किसी एक फोटो काॅपी और पासबुक का फोटो काॅपी करा कर आवेदन पत्र के साथ लगाएं


Note :- बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन आप इसी Format में लिखें चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में हो सिर्फ बैंक का नाम वही दे जिसमें आपका खाता है 



Bank Account Band Karne ki Application in hindi with Example - 
( खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन) 


दोस्तों आइये खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन आप कैसे लिखेंगे इसको उदाहरण के द्वारा समझते हैं


जैसे एक लड़का का नाम मोहन हैं उसका खाता SBI Bank में है किसी करण से मोहन को अपना खाता बंद करवाना है तो अब मोहन किस तरह बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी में लिखेगा तो आइये देखते हैं 


Bank Account Band karane ke liye Aplication

सेवा में, 


श्रीमान शाखा प्रबंधक

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 

गोरखपुर उत्तर प्रदेश 


विषय : खाता बन्द करने हेतु पत्र । 


महोदय,


सविनय निवेदन है कि मै मोहन कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ मेरा अकाउंट नम्बर (70568902035 ) है और ये मेरा एटीएम नम्बर (3856902) है किसी आवश्यक कारणों से मै अपना खाता बंद करवाना चाहता हूँ ।

अत: आप से निवेदन है की मेरा खाता बन्द करने की कृपा करें । जिसके लिए आपका सदा अभारी रहूँगा । धन्यवाद! 

आपका विश्वासी 

नाम - मोहन कुमार

खाता नम्बर - 70568902035

एटीएम नम्बर - 3856902

मोबाइल नम्बर - 7039567381  

पाता - गोरखपुर उत्तर प्रदेश

           दिनांक- 06/05/2020

         हस्ताक्षर- Mohan Kumar


इसे भी पढ़े :- 

   

    👉  इंडिया पोस्ट पेमैंट बैंक की पुरी जानकारी


 अब मोहन अपने आधार कार्ड और पासबुक का फोटो काॅपी करा कर आवेदन के साथ लगा दिया और बैंक में जाकर बैंक मैनेजर को आवेदन दे दिया और कुछ ही दिनों में मोहन का बैंक खाता बंद हो गया और उसके बैंक में जो भी जमा पैसा था उसे मिल गया दोस्तों मोहन का खाता SBI Bank में था इसलिए मोहन ने SBI Bank Account Close Application in hindi में लिखा आपका जिस भी बैंक में खाता है आप इसी तरह आवेदन लिखें सिर्फ बैंक का नाम चेंज कर दे 



दोस्तों इसी तरह आप भी खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर अपने खाता को बंद करवा सकते हैं मुझे पुरा विश्वास है कि अब आपको बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी मे कैसे लिखें ये सवाल किसी से पुछने की जरूरत नहीं होगा 


बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी से संबंधित कुछ सवाल - जवाब 


बैंक खाता बंद करवाने का कितना चार्ज लगता है?

 

जब आप बैंक में खाता बंद करवाने जाऐंगे तो वहाँ पर आपको बता दिया जाऐगा 


बैंक खाता बंद करवाने पर जमा राशी कैसे प्राप्त करे?


दोस्तों जब आप खाता बंद करवाऐगे तो आपको जामा राशि निकालने की सुविधा दी जाती है इसे आप चेक, डिमांड ड्राफ्ट और नकद में ले सकते हैं


क्या हम बैंक खाता बंद करवाने के बाद दोबारा खुलवा सकते है?


जी हाँ आप उसी बैंक में या किसी अन्य बैकों में फिर से खाता खुलवा सकते हैं


खाता बंद होने में कितना समय लगता है ?


जैसे ही आप खाता बंद करने के लिए बैंक में आवेदन देते हैं तो उस पर बैंक के कर्मचारी काम करना शुरू कर देता है कुछ घंटे या कुछ दिन लग सकता है


क्या खाता बंद कराते समय पास बुक और एटीएम वापस देना होगा?


जी हाँ पासबुक और एटीएम कार्ड देना आवश्यक है


Conclusion:


मै उम्मीद करता हूँ कि आपको यह सभी जानकारी पसंद आया होगा दोस्तों अगर आपको Bank Account Close Application in Hindi - ( बैंक अकाउंट क्लोज्ड एप्लीकेशन इन हिंदी) अगर ये सभी जानकारी पसंद आया तो इसे आप अपने सोशल मिडिया पर शेयर जरूर करें खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखने में अगर आपको कोई दिक्कत आ रहा है तो कमेंट के माध्यम से पुछ सकते हैं । धन्यवाद! 



एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Jakir Kathat जी आप किस कंपनी में काम करते हैं जिस कंपनी में काम करते हैं और जिस कंपनी से पीएफ ओपन करवाएं है उस में किसी भी मेनेजर से संपर्क करें वह आपको आवेदन लिखकर दे देंगे

    जवाब देंहटाएं

Top Post Ad

Below Post Ad

close