Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Best Ads

पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है | Punjab National Bank Ke Malik Kaun Hai

 punjab national bank ke malik kaun hai दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट जरूर पढ़ें दोस्तों ऐसे तो आपने पंजाब नेशनल बैंक का नाम सुना ही होगा शायद इस बैंक से आप लेन देन भी करते होगें अगर आप नहीं जानते हैं तो मै आपको बता दूँ कि यह भारत का एक प्रमुख और पुराना बैंक है। पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंकों में से एक है 


punjab national bank ke malik kaun hai

अविभाजित भारत के लाहौर शहर में 1894 में स्थापित पंजाब नैशनल बैंक को सबसे पहला भारतीय बैंक  होने का गौरव प्राप्त हुआ जो पुरी तरह से भारतीय पूँजी से प्रारम्भ किया गया था साल 1969 में पंजाब नैशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण 13 बैकों के साथ हुआ था शुरुआत से आगे बढते हुए यह बैंक आज अपने आकार तथा महत्ता में बहुत आगे बढ़ गया है इतना ही नहीं यह भारत के प्रथम बैंकिंग संस्थान बन गया है आइए जानते हैं punjab national bank ke malik kaun hai फिर जानेगे पंजाब नेशनल बैंक की स्थापना कब हुई थी और पंजाब नेशनल बैंक का मुख्यालय कहां है



पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है? 


पंजाब नेशनल बैंक का मालिक सरदार दयाल सिंह मजीठिया (Dyal Singh Majithia) है ये भारत के पंजाब में क्रियाशील समाज सुधारक, बैंकर एवं द ट्रिब्यून नामक अंग्रेजी पत्र के संस्थापक भी  थे। इनका जन्म 1848 में बनारस, उत्तर प्रदेश में हुआ था और इनका मृत्यु 1898

लाहौर में हुआ था ये व्यवसाय से एक बैंकर था इन्होंने पंजाब नेशनल बैंक जैसे सफल बैंकिंग संस्थान स्थापित करने में निर्णायक भूमिका अदा किया है। पंजाब नेशनल बैंक के एक और फाउंडर है जिसका नाम Lala Lajpat Rai है 


इस बैंक को 19 May 1894 में स्थापित किया गया था इस बैंक में 1,03,000 कर्मचारी काम करते हैं दुनिया भर में इसके 12,248 ब्रांच है और 13,000 से भी ज्यादा एटीएम है बहुत सारे लोग पंजाब नेशनल बैंक को PNB भी बोलते है इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि पंजाब नेशनल बैंक के सीईओ कौन है तो मै आपको बता दूँ कि पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ CH S. S. Mallikarjuna है यह बैंक मुख्य रूप से ऋण, क्रेडिट कार्ड, बचत, निवेश के साधन, बीमा आदि का सेवा प्रदान करता है 


Conclusion : 


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि punjab national bank ke malik kaun hai मै उम्मीद करता हूँ कि आपको पंजाब नेशनल बैंक का मालिक कौन है कि जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको punjab national bank ke malik kaun hai की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरूर करें 



इसे भी पढ़ें :-


गूगल के सीईओ कौन है

Amazon के सीईओ कौन है

Flipkart के सीईओ कौन है

पेटीएम के सीईओ कौन है

Apple के मालिक कौन है

Puma कंपनी के मालिक कौन है

जिओ फोन में विडियो डाउनलोड कैसे करें ?

हमराज ऐप डाउनलोड कैसे करें?


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close