श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है?: हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है? इसके बारे में जानकारी देने वाले है अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें
बहुत सारे लोग है जो गूगल पर shri mati in hindi, shrimati in hindi, श्रीमती, श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है ये लिखकर सर्च करते हैं अगर आप भी उनमें से एक है तो आइये जानते हैं इस सवाल का जवाब क्या होगा दोस्तों आपको बता दूँ कि श्रीमती पत्नी को कहा जाता है आपने कभी गोर किया होगा लोग प्यार से अपने पत्नी को श्रीमती कहकर पुकारते है इसके अलावा औरत के नाम के आगे इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है जैसे श्रीमती सोनिया गाँधी, श्रीमती काजल देवी खेर आप समझदार है आप समझ गये होगें
श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है?
बहुत सारे लोगों का सवाल रहता है कि श्रीमति और श्रीमती इन दोनों में इसका शुद्ध रूप क्या है तो मै आपको बता दूँ कि "श्रीमती" इसका शुद्ध रूप है जबकि "श्रीमति" इसका अशुद्ध रूप है इसलिए जब भी आपसे कोई पुछे कि श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है? तो आप ध्यान से जवाब दिजिएगा क्योंकि कभी कभी हम ध्यान नही देने के कारण "श्रीमति" शब्द को सही मान लेते हैं जबकि यह "श्रीमती" का अशुद्ध रूप है इसका सही जवाब होगा "श्रीमती"
निष्कर्ष :
दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना कि श्रीमति और श्रीमती में से कौनसा शब्द सही है? मै उम्मीद करता हूँ कि आपको shri mati in hindi की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़े :-
महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में