दोस्तों क्या आप भी Marvel loan app Review ये लिखकर गूगल पर सर्च करते हैं अगर आपका जवाब हाँ है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम Marvel loan app के बारे में कम्पलीट Review आपके साथ शेयर करने वाले है अगर आप Marvel loan app Review पढ़ना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े
इस पोस्ट में आपको Marvel loan app Review, Marvel app download कैसे करें? इसके बारे में पुरी जानकारी मिलने वाला है इसके साथ ही साथ आप यह भी जानेगे कि Marvel loan app से लोन कैसे ले? इसके अलावा आप Marvel loan app fake or real है यह भी जानेगे
दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम होगा पैसा हर इंसान की जरूरत है पैसा है तो सब कुछ है पैसा नहीं है तो कुछ भी नहीं है मेरा एक दोस्त था जोकि किसी फैक्ट्री में नौकरी करता था उसे पैसों की बहुत ज्यादा जरूरी था उसने कहा हमें कोई लोन देने वाले ऐप्स के बारे में बताओ जो हमें Instant loan दे सकें तो काफी सर्च करने के बाद हमें Marvel loan app मिला तो हमने उसको इस ऐप्स के बारे में सब कुछ बताया मुझे ऐसा लगा कि आज भी बहुत सारे लोग ऐसे है जो गूगल पर Marvel loan app Review जानना चाहता है और उसके ऊपर कोई भी सही जानकारी नहीं है इसलिए हमने सोचा इसके ऊपर एक कम्पलीट Review लिखा जाऐ
इस पोस्ट में हम निम्नलिखित सवालों के जवाब देने वाले है
- Marvel Loan App Review
- Marvel Loan App क्या है?
- Marvel App download कैसे करें?
- Marvel Loan App से लोन कैसे ले?
- Marvel loan app fake or real
- Marvel Loan App Customer Care Number कितना है?
- Marvel Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा?
- Marvel Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?
- Marvel Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- Marvel Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है?
Marvel Loan App Review
दोस्तों अगर आप किसी कंपनी या फेक्ट्री में काम करते हैं और आपको तो मालूम ही होगा कि कंपनी या फेक्ट्री में सैलरी दस या बारह तारीक को मिलता है तब तक में हमारे जेब पुरी तरह खाली हो जाते हैं हमें कभी कभी पैसों की बहुत ज्यादा जरूरी पड़ जाता है जिसके कारण हमें किसी से उधार या कर्ज पर पैसे लेना पड़ता है लेकिन आज के समय में बहुत ही कम लोग उधार या कर्ज देता है ऐसे समय पर हमें nstant loan देने वाली ऐप्स काफी मदद कर सकता है उन्ही ऐप्स में से एक Marvel Loan App है तो आइए इसके बारे में पुरे विस्तार से जानते हैं
Marvel Loan App क्या है?
यह एक Loan देने वाली ऐप्स है जोकि पेपरलेस लोन देने वाली ऐप्स में से एक है Marvel Loan App गूगल प्ले स्टोर पर 29 सितम्बर 2021 को हुई थी बात करें इस ऐप्स की डाउनलोड की तो अभी तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने Marvel Loan App Download किया है
Marvel App download कैसे करें?
दोस्तों अगर आप Marvel app download करना चाहते हैं तो आपको बता दूँ कि गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप्स उपलब्ध नहीं है हम इस ऐप्स को प्ले स्टोर पर बहुत ढुढे लेकिन मुझे नहीं मिला लेकिन कुछ वेबसाइट है जहाँ से आप Marvel app का apk डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको गूगल पर Marvel App download लिखकर सर्च करना है आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट आ जाऐगा जहाँ से आप इस ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं
Marvel Loan App से लोन कैसे ले?
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Marvel Loan App इंस्टाल करें
- फिर आपको अपना मोबाइल नम्बर से इस पर रजिस्टर्ड करना होगा
- अब ये आपसे कुछ जानकारी मागेगा तो बेसिक सी जानकारी आपको भरना होगा
- फिर आपको इस ऐप्स पर KYC करना होगा इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करना होगा
- फिर अपने बैंक की डिटेल्स भरें
- अब आप लोन लेने के लिए तैयार है जितना लोन आपको चाहिए आप ले सकते हैं
Marvel loan app fake or real
दोस्तों मै आपको एक बात बता देता हूँ किसी भी ऐप्स में अपने पर्सनल जानकारी देने से पहले उस ऐप्स के बारे में अच्छी तरह मालूम कर ले बहुत सारे लोगों का सवाल रहता है कि क्या इस तरह के ऐप्स में अपनी पर्सनल जानकारी देना सुरक्षित है तो मै आपको बता दूँ कि इस तरह के ऐप्स में अपनी जानकारी देना सुरक्षित नहीं है भारतीय रिजर्व बैंक ने इस तरह के ऐप्स को लेकर लोगों को अर्लट भी किया है
ज्यादातर इस तरह के ऐप्स चीन के होते हैं ऐसे ऐप्स में अक्सर ग्राहक से तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट, आधार कार्ड या पैन कार्ड की कॉपी लेकर तुरंत यानी कुछ मिनटों में ही लोन दे दिया जाता है. कई बार ऐसे कागजात न रहने पर भी लोन दे दिया जाता है. ऐसे ज्यादातर ऐप चीन के होते हैं और उनका किसी भी बैंक या गैर बैंकिंग संस्थान से कोई नाता नहीं होता है. आपको एक बात और बता दूँ कि इस तरह के ऐप्स आपके सभी पर्सनल डिटेल्स को अपने सर्वर पर सेव कर लेता है
इस तरह के ऐप्स से 30 से 35% का ब्याज तो लिया ही जाता है इससे भी भयानक बात यह है कि जब भी ग्रहक पैमेंट नहीं कर पाता है तो 3000 रूपये प्रतिदिन का पैनेलिटी लगा दिया जाता है इसके बाद रिकवरी ऐजेंट लोगों के साथ इस तरह का व्यवहार करता है कि लोगों का जीना मुश्किल हो जाता है पहले उसे बार बार फोन करके परेशान किया जाता है फिर उनके परिवार वालो को धमकाया जाता है यहाँ तक की फर्जी लिगल नोटिस भेजा जाता है चलिए अब जानते हैं ये Marvel loan app fake or real है दोस्तों मैनें इस तरह के ऐप्स के बारे में जो सच्चाई है वो बता दिया अब आपको स्वयं निर्णय लेना है कि Marvel loan app fake or real है
Marvel Loan App Customer Care Number कितना है?
दोस्तों हमने कुछ वेबसाइट से Marvel Loan App का डिटेल्स निकाल कर आपके साथ शेयर कर रहे हैं
Email - help@marvel-global.com
Customer Care Number - +91 8433647666
+91 8454843666
Marvel Loan App से आपको कितना लोन मिलेगा?
आइये अब जानते हैं कि Marvel Loan App आपको कितना तक का लोन दे सकता है इस ऐप्स के द्वारा आपको 5,000 से 20,000 रूपये तक का लोन मिल सकता है
Marvel Loan App से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगेगा?
दोस्तों अगर आप किसी भी लोन देने वाली ऐप्स से लोन ले तो सबसे पहले आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए कि वह आपसे कितना ब्याज ले रहा है बात करें Marvel Loan App की तो यह आपसे 14% से लेकर 28% तक ब्याज लेता है
Marvel Loan app से किस-किस को लोन मिलेगा?
- अगर आप भारत के नागरिक है तो आप इस ऐप्स से लोन ले सकते हैं
- अगर आपकी उम्र 18 से अधिक है तो आप लोन ले सकते हैं
- आपके पास हर महीने कमाई का कोई माध्यम होना चाहिए
Marvel Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे?
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
Marvel Loan App से लोन लेने पर आपको कौन-कौन से फायदे होते है?
अगर आप इस ऐप्स से लोन लेते हैं तो सबसे पहला फायदा यह कि आपको बहुत कम दस्तावेज देना है
इस तरह के ऐप्स बहुत ही कम समय में लोन दे देता है
इस ऐप्स में ब्याज दर बहुत कम लगता है
निष्कर्ष :
मै उम्मीद करता हूँ कि आपको Marvel loan app Review पसंद आया होगा अगर आपको यह जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें इस पोस्ट में आपने यह भी जाना कि Marvel Personal loan app download कैसे करें अगर आपके मन में Marvel loan app Review से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें
इसे भी पढ़े :-
महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में