Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Hastrekha Gyan : जानें हस्तरेखा का संपूर्ण ज्ञान हिन्दी में | Hast Rekha Gyan in hindi

 Hastrekha Gyan : दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको हस्तरेखा का संपूर्ण ज्ञान हिन्दी ( hastrekha gyan hindi) में देने वाले है अगर आप hast rekha gyan hindi में जानना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसे ध्यान से पढ़े दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते होगें कि ज्योतिष शास्त्र में हस्त रेखा का बहुत बड़ा महत्व है बहुत सारे लोगों का मानना है कि हस्तरेखा की साहायता से किसी भी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता हैं इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको ज्योतिष विद्या से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है 

hast rekha gyan hindi

दोस्तों अगर आपके पास hastrekha gyan नहीं है तो आपको इसके बारे में जरूर जानकारी होना चाहिए दोस्तों आज से कुछ समय पहले लोग किसी साधू या महात्मा या ज्योतिष से अपने हाथ की रेखा दिखाते थे लेकिन आज इंटरनेट की इस दुनिया में सबकुछ आसान हो गया है आप चाहे इंटरनेट के माध्यम से hastrekha के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं आज के समय में बहुत सारे लोग इसके बारे में जानने के लिए उत्साहित है जिसके कारण वे लोग गूगल पर hastrekha gyan ,hastrekha hindi ,hastrekha gyan hindi ,hast rekha gyan,hast rekha gyan hindi इन सभी शब्दों को सर्च भी करते हैं हो सकता है आप भी उनमें से एक हो 


तो दोस्तों घबराइये नहीं आज की इस पोस्ट में हम आपको हस्तरेखा यानि Palmistry के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है इस पोस्ट को पढ़कर आप भी अपने हाथ की रेखा जान सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके हाथ की कौन सी रेखा किस नाम से जानी जाती है और आपके जीवन में उन रेखाओं का क्या प्रभाव पड़ता है 


अपने हस्तरेखा (Hastrekha) के बारे में जानिए | Hast Rekha Gyan Hindi


दोस्तों किसी भी इंसान के हांथों में कुछ प्रमुख रेखाएँ होते हैं नीचे हमने उन सभी रेखाओं का संक्षिप्त में जानकारी दिऐ हैं आप एक एक करके उन सभी रेखाओं के बारे में जान सकता है 


हाथ की हथेली में मुख्य रेखाएँ 


दोस्तों ये तीनों रेखाएँ मुख्य रेखाएँ है जैसे जीवन रेखा,  मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा आइये अब इन तीनों रेखाओं को विस्तार से जानते हैं 



जीवन रेखा ( Life Line) : 


जीवन रेखा तर्जनी और अंगूठे के बीच से आंरभ होतें हुए  अंगूठे के आधार तक जाती है जीवन रेखा इंसान के जीवन के बारे में बताती है मतलब कि जीवन रेखा आपके जीवन के सुख दुःख के बारे में बताती है यह रेखा आपके रोग के बारे में भी बताती है यह रेखा इंसान के जीवन में होने वाले दुर्घटना और लड़ाई झगड़ा के बारे में भी बताती है इसके अलावा यह रेखा आपके मृत्यु के बारे में भी बताती है दोस्तों अब आपने जीवन रेखा के बारे में तो समझ गये होगें 


मस्तिष्क रेखा (Mind Line) :


Mind Line

 मस्तिष्क रेखा तर्जनी और अंगूठे के बीच से आरम्भ होती है और कानी उंगली के नीचे की और जाती है दोस्तों मस्तिष्क रेखा इंसान के मस्तिष्क के विषय में बताती है मतलब कि व्यक्ति में कितनी चतुराई है वह व्यक्ति कितना विद्वान हैं मस्तिष्क रेखा यह भी बताती है कि इंसान के जीवन में कितनी चिंता है और कितनी मानसिक तकलीफ है इस रेखा से आपके गुण अवगुण के बारे में भी बताती है एक बात आपको और बता दूँ कि किसी किसी के हाथ में दोहरी मस्तिष्क रेखा भी होती है मतलब दोनों रेखाएँ साथ साथ चल रही होती है ऐसे व्यक्ति के बुद्धि विलक्षण होतें है वे उच्च कोटि के विद्वान होतें है अच्छा नाम कमाते हैं या आप बोल सकते हैं ऐसे व्यक्ति तीव्र बुद्धि वाले होते हैं इन रेखाओं से उसके स्मरण शक्ति के बारे में पता चलता है दोस्तों ये था मस्तिष्क रेखा आइये अब अगली हस्तरेखा ( hastrekha ) के बारे में जानते हैं 


हृदय रेखा (Heart Line) : 


Heart Line

यह रेखा कानी उंगली के नीचे से आरम्भ होता है और तर्जनी उंगली की ओर जाती है दोस्तों हृदय रेखा आपके हृदय के बारे में बताती है इस रेखा से इच्छाओं के पूर्ति के बारे में भी पता चलती है मतलब कि इस रेखा से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपके इच्छा की पूर्ति होगी या नहीं होगी इस रेखा से यह भी पता चलता है कि व्यक्ति कितना भावुक है कितना कोमल हृदय का है इस रेखा से यह भी पता चलता है कि वह व्यक्ति किसी से कितना दिल से मित्रता निभाता है आपके मन के विचार और आपके चरित्र के बारे में भी हृदय रेखा बताती है दोस्तों ये तीनो रेखाएँ इंसान का मुख्य रेखाएँ होती है 


हाथ की हथेली में माइनर रेखाएं | Hastrekha Gyan Hindi


Hastrekha Gyan

दोस्तों ऊपर हमने आपको तीन प्रमुख रेखाएँ के बारे में जानकारी दिऐ इसके अलावा भी हथेली में कुछ रेखाएँ होती है उस रेखा का वर्णन नीचे किया गया है


सूर्य रेखा (Sun Line) : 


दोस्तों यह रेखा सभी व्यक्ति के हथेली में नहीं होता है किसी के हथेली में सूर्य रेखा होती है यह रेखा बताती है कि वह व्यक्ति समाज में कितनी नाम कमायेगा और समाज में कितनी इज्जत कमाएगे और समाज में उसका कितना सम्मान होगा यह सब सूर्य रेखा बताती है इसके अलावा यह रेखा यह भी बताती है कि वह व्यक्ति कितना लोकप्रिय होगा आइये अब हम लोग अगली रेखा की ओर बढ़ते हैं


विवाह रेखा ( Marriage Line) : 


विवाह रेखा से पता चलता है कि व्यक्ति का शादी होगा या नहीं होगा शादी कितने उम्र में होगा और शादी शुदा जीवन कैसा रहेगा ये सभी बातें विवाह रेखा बताती है



 संतान रेखा ( Child Line) : 


यह रेखा आपको विवाह रेखा के ऊपर खड़ी दो लाइन दिखाई देगा और यह आपको कनी उंगली के सामने दिखाई देगा इसी रेखा को हम संतान रेखा कहते हैं इस रेखा से पता चलता है कि कितने लड़की या लड़के होने वाले है और संतान का स्वाथ्य कैसा रहेगा ये सब संतान रेखा बताती है


भाग्य रेखा (Luck Line ) :


भाग्य रेखा मध्य उंगली से हथेली के बीच तक जाती है और इस रेखा को भाग्य रेखा कहते हैं भाग्य रेखा यह दर्शाती है कि व्यक्ति कितना भाग्यशाली होगा उसके जीवन में उसका भाग्य कितना साथ देगा और कम मेहनत के बावजूद भी उसे कितना सफलता प्राप्त होगा यह सब भाग्य रेखा बताती है


स्वास्थ्य रेखा (Health Line) :


यह रेखा आपके हथेली के नीचे वाली भाग से होकर कनिष्ठ उंगली तक पहंचती है इसे बुद्ध का क्षेत्र या बुद्ध पर्वत भी कहा जाता है और इसे ही हम स्वास्थ्य रेखा कहते हैं यह रेखा दर्शाता है कि स्वास्थ्य कैसा रहेगा और कोई रोग आपको हो सकता है या नहीं हो सकता है यह सब आपको स्वास्थ्य रेखा के द्वारा पता चलता है



दोस्तों हथेली पर और भी बहुत सारे छोटी छोटी रेखाएँ होती है इस पोस्ट में हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण रेखा की जानकारी दिऐ है और उस रेखा के बारे में भी जानकारी दिऐ है आप लोग गूगल पर इस शब्द को सर्च करते हैं जैसे - hastrekha gyan ,hastrekha hindi ,hastrekha gyan hindi ,hast rekha gyan,hast rekha gyan hindi मै उम्मीद करता हूँ कि आपको इस पोस्ट से कुछ जानकारी प्राप्त हुआ होगा 


हस्तरेखा ज्ञान इन हिन्दी | Hast Rekha Gyan in Hindi [ Video ]


दोस्तों अगर आपको hast rekha gyan पढ़ कर समझ में नहीं आया तो आप नीचे दिए गए विडियो के माध्यम से समझ सकते हैं 



निष्कर्ष :


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना hastrekha gyan hindi के बारे में मै उम्मीद करता हूँ कि आपको hast rekha gyan की जानकारी पसंद आया होगा अगर आपको hast rekha gyan hindi की जानकारी पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें 


इसे भी पढ़े :-


RIP का हिन्दी मतलब क्या होता है? 

हल्दी को इंग्लिश में क्या कहते हैं? 

महीनों के नाम हिन्दी और अंग्रेज़ी में

किराना दुकान समान लिस्ट

इंस्टाग्राम के सीईओ कौन है?

WhatsApp के सीईओ कौन है?

झारखंड में कितने जिले है?

Public App डाउनलोड कैसे करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close