Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स 2022 | International Peace Day Shayari Status Quotes in Hindi

International Peace Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – हेल्लो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स शेयर करने वाले है अगर आप भी विश्व शांति दिवस पर शायरी कोट्स पढना पसंद करते हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए है इसके अलावा आप इस पोस्ट में International Peace Day symbol, International Peace Day video, International Peace Day message और international peace day poster भी देख पाऐगे

International Peace Day Shayari

दोस्तों जैसा कि आप सभी को मालूम होगा कि विश्व शांति दिवस हर साल 21 सितम्बर को मनाया जाता है विश्व शांति दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है सभी देश आपस में भाईचारा रखें और शांति से अपने अपने देशों की तरक्की के बारे में सोचें जब देश में शांति का माहौल बनेगा तभी सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य को और भी ज्यादा मजबूत बना पाएगी विश्व शांति दिवस मनाने की शुरुआत कैसे हुई आइये इसके बारे में जानते हैं संयुक्त राष्ट्र ने साल 1981 में दुनिया के तमाम देशों और उस देश में रहने वाले लोगों के बीच शांति बनाए रखने के लिए विश्व शांति दिवस मनाने की घोषणा किया था दोस्तों पिछले पोस्ट में हमने विश्व अल्जाइमर दिवस पर शायरी शेयर किये थे अगर आप उसे अभी तक नहीं पढ़ है तो जरूर पढ़ें 


इसके बाद साल 1982 में विश्व शांति दिवस मनाया था जिसका थीम था 'Right to peace of people' 1982 से लेकर 2001 तक सितंबर माह के तीसरे मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस या विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन साल 2002 से 21 सितंबर की तरीख निर्धारित कर दिया गया 2002 से लेकर अभी तक विश्व शांति दिवस हर साल 21 सितम्बर को मनाया जा रहा है दोस्तों आपमें से बहुत सारे लोगों का यह भी सवाल रहता है कि शांति का दूत किसे माना जाता है मै आपको बता दूँ कि सफेद कबूतर को शांति का दूत माना जाता है जिस दिन विश्व शांति दिवस मनाया जाता है उस दिन सफेद कबूतर को उड़ाकर शांति का संदेश देते हैं विश्व अल्जाइमर दिवस कब और क्यों मनाया जाता है इसे भी जरूर पढ़ें 



International Peace Day Shayari in Hindi


International Peace Day Shayari in Hindi

 हमलोग विश्व शांति दिवस मनाऐंगे, 

पूरी दुनिया से आंतकी को हटाऐगे.. 


___________


आप सभी देशवासियों को विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.


___________


सुख-शांति-समृद्धि जन-जन पायेगें, 

विश्व शांति दिवस मनाऐंगे… 


__________


सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलना है, 

सीमाओं का विवाद शांति से निपटना है.. 


____________


International Peace Day Status in Hindi


जब देश में शांति होगी,

तब नये युग की क्रांति होगी… 


__________


हमारे नेता पढ़े-लिखे और समझदार हो,

ताकि बेवजह एक दुसरे देश पर कभी ना वार हो… 


____________


सीमा विवाद का हल शांति से निकालना होगा

किसी माँ के कोख उजड़ने से बचाना होगा… 


_____________



International Peace Day Quotes in Hindi


International Peace Day Quotes in Hindi


"शांति बल से नहीं रखी जा सकती, इसे केवल समझ से प्राप्त किया जा सकता है"

- अल्बर्ट आइंस्टीन


____________


"शांति भीतर से आती है। इसके बिना मत खोजो" 


- बुद्ध


____________



"शांति की शुरूआत मुस्कान से होती है"

- मदर टेरेसा


__________


"हम बाहरी दुनिया में तब तक शांति प्राप्त नहीं कर सकते जब तक हम अपने आप से शांति नहीं बना लेते"

- दलाई लामा


___________


"यदि आप अपने दुश्मन के साथ शांति बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने दुश्मन के साथ काम करना होगा। फिर वह आपका साथी बन जाता है।"

- नेल्सन मंडेला


___________


International Peace Day Wishes in Hindi



“अंधेरा अंधकार को दूर नहीं कर सकता; केवल प्रकाश ही ऐसा कर सकता है। नफरत नफरत को दूर नहीं कर सकती; केवल प्यार ही ऐसा कर सकता है।"

- मार्टिन लूथर किंग जूनियर


___________


"यदि मानव जाति भौतिक समृद्धि की लंबी और अनिश्चित अवधि की इच्छा रखती है, तो उन्हें केवल एक दूसरे के प्रति शांतिपूर्ण और सहायक तरीके से व्यवहार करना होगा।"

- विंस्टन चर्चिल


___________


"कल्पना कीजिए कि सभी लोग शांति से जीवन जी रहे हैं। आप कह सकते हैं कि मैं एक सपने देखने वाला हूं, लेकिन मैं अकेला नहीं हूं। मुझे आशा है कि किसी दिन आप हमारे साथ जुड़ेंगे, और दुनिया एक हो जाएगी"

- जॉन लेनन


___________



International Peace Day Message in Hindi


International Peace Day Message in Hindi

प्रेम और शांति के गीत गायेगे, 

पूरी दुनिया से नफरत मिटाऐगे… 


________


विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


 विश्व शांति दिवस मनाऐंगे, 

पूरी दुनिया में शांति लाऐगें


_________


आओ हम सब मिलकर साथ चलें, 

आज विश्व शांति दिवस की बात करें… 


__________


International Peace Day video


विश्व शांति दिवस से संबंधित नीचे हमने एक विडियो दिऐ है आप इसे भी जरूर देखें 




निष्कर्ष :


दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने जाना विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स 2022 मै उम्मीद करता हूँ कि आपको International Peace Day Shayari Status Quotes in Hindi पसंद आया होगा अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें अगर इससे संबंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट जरूर करें

 

इसे भी पढ़ें :-


10 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है?

20 अक्टूबर को कौनसा दिवस मनाया जाता है? 

अक्टूबर महीने के महत्वपूर्ण दिवस

हिन्दी दिवस पर शायरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

close